Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अटल जी की पुण्यतिथि पर विविध आयोजन.. जिला अस्पताल में प्रशंसकों ने किया रक्तदान..जिला भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि. .राम जानकी उद्यान में पौधरोपण.. इधर विधायक ने किया भजन सामग्री का वितरण.. महगाई के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा..

 अटल जी की पुण्यतिथि पर प्रशंसकों का रक्तदान
दमोह। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की चौथी पुण्यतिथि पर उनके प्रशंसकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर जिला अस्पताल में पत्रकार राजेंद्र अटल सहित चार प्रशंसकों ने रक्तदान करके जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान के संकल्प को दोहराया तथा अटल जी के जन्मदिन पर पुनः रक्तदान करने की बात कही।

 जिला अस्पताल में अटल जी की पुण्यतिथि पर महामाया रक्तदान जनकल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकार राजेंद्र अटल के साथ समिति अध्यक्ष अखिलेश रजक, इमरान खान एवं राकेश विश्वकर्मा ने जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ममता तिमोरी ने सभी लोगों से जन्मदिन पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर रक्तदान करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अमित जैन, डॉ.जावेद अहमद, डॉ.मुकेश साहनी, सोहेल सौदागर, सचिन ठाकुर, अनुज रोहरा, मनीष साहू, राजा ठाकुर, नवाब खान, सूरज अहिरवार, राकेश रैकवार, दयाराम रैकवार, सौरभ खरे, जीतू रैकवार, मनोज जोष आदि की मौजूदगी रही।

 जिला भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम

दमोह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि श्रद्धा अटल बिहारी बाजपेई भारतीय जनता पार्टी की नीव थे जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के सफर में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ भारत देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि सदैव अटल जी  कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है उनके सिद्धांत और अनुशासन की प्रेरणा लेकर हम सभी कार्यकर्ता निरंतर देश सेवा कर रहे हैं। जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई हम सभी कार्यकर्ताओं के दिल में बसे हुए हैं उनकी कविताएं हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती।

जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने कहा कि श्रद्धा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी एक पत्रकार के रूप में निष्पक्ष रुप से और फिर एक राजनेता के रूप में समर्पण भाव से इस देश की सेवा की है।  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र परिहार, श्याम विश्वकर्मा, दीपेश उपाध्याय, रामलाल उपाध्याय, मोनू चौरसिया, बालकृष्ण यादव, कृष्णकांत सिंह, इंद्रकुमार चौराहा, अरविंद उपाध्याय, सूरज नामदेव, मयंक यादव, अखिलेश चौबे, संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव ने किया एवं आभार युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजुल चौरहा ने व्यक्त किया।
 
राम जानकी उद्यान में किया पौधरोपण..
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नितेश शर्मा के मार्ग दर्शन में प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एवं श्रृद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर शिक्षक प्रकोष्ठ दमोह द्वारा जटाशंकर स्थित राम जानकी उद्यान में पौधरोपण किया गया।

पौधरोपण में शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विक्रम सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, महामंत्री सतीश तिवारी, विक्की गुप्ता, रामलाल उपाध्याय,जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, कौशलेंद्र पांडेय महेंद्र जैन, रिंकू गोस्वामी, पवन ठाकुर, बाबू अग्रवाल रघु श्रीवास्तव मुकेश खरे अक्षत गोस्वामी आदि की उपस्थिति रही।
 
विधायक ने किया भजन सामग्री का वितरण..
दमोह
। ग्राम पंचायत अमाटा, साहु तिगड्डा, किल्लाई, लाड़नवाग का दौरा करते हुए विधायक अजय टंडन ने ग्रामीणजनों की समस्यायें सुन उन्हें तत्काल निराकरण करवाया गया। ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि ग्रामीण अंचलों में जो समस्यायें आती उनका तत्काल समाधान वह अपने स्तर पर कर सकें। 
उसके लिये वह विधायक निधि से अथवा स्वयं लोगों की सहायता करने पर तत्काल रहते है। इसी तारतम्य में उन्होनें महिला मंडलों को भजन सामग्री हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा एवं तारे का भी वितरण किया उनके दौरे के साथ सतीश जैन, पारूल टंडन, कोमल अहिरवार, सोनू टंडन, अनिल जैन, धर्मेन्द्र राय सहित मंडलम अध्यक्ष सेक्टर पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण जनों की उपस्थिति रहीं।
 
भाजपा की जनहितैषी नीतियां विफल- अजय टंडन
दमोह।
जब मोदी डरता है ई.डी. को आगे करता है मंहगाई हटाओ जीएसटी दैनिक वस्तुओं से हटाओं के बनैर पोस्टर लेकर कांग्रेसजनों ने नगर के विभिन्न वार्डो से पदयात्रा करते हुए चमन तिगड्डा से यात्रा बजरिया वार्ड 3 पहुंची जहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि भाजपा की जनहितैषी नीतियां विफल साबित हुई यह कहते कुछ है करते कुछ है बड़ी बड़ी बातों से पेट नहीं भरता राजा को प्रजा के सुख दुख चिन्ता होना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि जीएसटी टैक्स स्कूली वस्तुओं से लेकर खानपान की रोजमर्रा की वस्तुओं पर भी लगा दिया जिससे एक तरफ मंहगाई दूसरी तरफ जीएसटी कहना होगा एक तरफ कुंआ एक तरफ खाई।
 पदयात्रा प्रभारी संजय चौरसिया ने भी कहा कि पदयात्रा के दौरान उन्होंने लोगों का दर्द देखा है लोग वगैर तेल के भरता खाने पर मजबूर है किंतु स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करना चाहता। पदयात्रा बजरिया वार्ड 3 से पठानी मुहल्ला, गौरीशंकर तिगड्डा, महाकारी चौक होकर नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेन्द्र राय के आवास पर समाप्त हुई। 
द्वितीय दिवस पदयात्रा का प्रारंभ नृसिंह मंदिर से नया बाजार 5, नया बाजार 3 से नया बाजार 2 पहुंची जहां वार्डवासियों को पंपलेट वितरित कर पलंदी चौक पर समापन हुआ। पदयात्रा में प्रमुख रूप से नितिन मिश्रा, बसंत कुशवाहा, दाऊद सौदागर, शमीम कुरैशी, मंजीत यादव, राजा रौतेला, जीशान पठान, रफीकखान, गोपाल मास्टर, सोनू सांधिया, अजय पारोचे, अजय जाटव, मनीष पाण्डेय, शेरू कुशवाहा, अशोक ठाकुर, सुत्ती बेन सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments