महिला की पींठ में चाकू घोपने की असली बजह क्या ?
दमोह। तेन्दूखेडा में बुधवार को पुलिस ने सतना जिले के निवासी एक युवक को देशी कट्टे के साथ पकड़ा है। उसके पास से चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। कृषि मंडी के पास यह युवक देशी कट्टे से लोगो को डरा धमका रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक सिलास कुमार ने बताया कि की मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसके पास से एक देशी कट्टा 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। युवक का नाम सुरेश कुमार पिता राम विश्वास कहार कुंजी जिला सतना का निवासी है। यह तेंदूखेड़ा क्यों आया था किसके यहां आया था तथा उसके पास कट्टा कारतूस कहां से आए ?
पुलिस के जांच का विषय है वही आज तेंदूखेड़ा में नगर पालिका चुनाव परिणामों की घोषणा की गई है ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं वह किसी प्रत्याशी विशेष को नुकसान पहुंचाने की गरज से तो यहां नहीं बुलाया गया था। कारवाई में उपनिरीक्षक सिलास कुमार आरक्षक सुरेश लोधी आरक्षक रजीत राणा विशाल बेन सलमान खान का योगदान रहा है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
महिला की पींठ में चाकू घोपने की क्या है असली बजह ?
0 Comments