Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

स्वालंबी भारत अभियान तहत ओजस्विनी महाविद्यालय में.. दमोह जिले का प्रथम रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभारंभ..मप्रविमं पेंशनर एसोसिएशन का मिलन समारोह..

 जिले का प्रथम रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभारंभ

दमोह। महाकौशल प्रांत में प्रथम रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन ओजस्विनी महाविद्यालय दमोह में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण, सहायता, शासकीय योजनाओं का लाभ इस रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा। स्वावलंबी भारत अभियान एवं महाविद्यालय की इस पहल से युवाओं में स्टार्टअप, उद्यमिता का भाव जाग्रत करने का प्रयास है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।  

ojsvni

रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला एसडीएम श्री गगन बिसेन जी, मुख्यवक्ता स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत सह समन्वयक इंजी दीप्ति पयासी जी, विशिष्ठ अथिति श्री यश कुमार सिंह जी (सहायक संचालक उद्यानिकी), यूएस पाटनकर जी (महाप्रबंधन उद्योग विभाग), कार्यक्रम आयोजक महाविद्यालय ओजस्विनी की संचालिका एवं एकलव्य महाविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी स्वावलंबी भारत अभियान के जिले के समन्वयक श्री मनोहर पथरोल जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

kendra

मुख्य वक्ता इंजी दीप्ति पयासी जी ने बताया बेरोजगारी की समस्या का समाधान एवम रोजगार सृजन हेतु देश भर में सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक संगठन एक साथ आकर स्वावलंबी भारत अभियान को संचालित कर रहे हैं जिसका सीधा लाभ युवाओं को प्राप्त होने वाला है। उद्योग विभाग एवं उद्यानिकी से संबंधित अधकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की। जिला एसडीएम महोदय ने युवाओं से शासकीय योजनाओं को समझकर उद्योग और स्टार्टअप स्थापित करने का आग्रह किया। डॉ.सुधा जी ने विद्यार्थियों को रोजगार सृजन केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने का आग्रह किया। जिला समन्वयक मनोहर जी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ से चंद्रभान पटेल जी, स्वदेशी जागरण मंच से विभाग संयोजक प्रताप पटेल जी, स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली, एवं विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 मप्रविमं पेंशनर एसोसिएशन का मिलन समारोह संपन्न

दमोह। मप्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन का मिलन समारोह एवं बैठक बीएल राय सेवा निवृत सहायक अभियंता के आतिथ्य में पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंजी.आर.के. जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में जिले से लगभग सौ पेंशनरो की उपस्थिति रही। समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल, सरस्वती वंदना से की गई। समारोह को मुख्य आर.पी. अग्निहोत्री, आर.के.जैन, बी.एल. राय, एम.एल. पटैरिया, पी.एल.सोनी, श्रीमती इंदु सिरोठिया द्वारा संबोधित किया गया। संचालन जिला सचिव एवं सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी के.सी.जैन द्वारा किया गया।

sanpnn

जिला सचिव के.सी. जैन द्वारा पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं, महॅगाई राहत, बकाया 32 माह 27 माह के एरियर्स, 25 प्रतिशत बिजली बिल राहत, मेडीकल व्यवस्था इत्यादि पर विचार विमर्श कर 29 जुलाई को भोपाल में आयोजित प्रांतीय बैठक, प्रांतीय अधिवेशन में दमोह से जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर सहभागिता किये जाने का निर्णय पारित किया गया। म.प्र. वि.म. के अध्यक्ष इंजी. आर.के. जैन एवं जिला सचिव के.सी.जैन की कुंडलपुर ट्रस्ट अध्यक्ष निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किये जाने पर सम्मानित किया गया।  बैठक में पथरिया तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला उपाध्यक्ष के रिक्त पर पर बी.एल. राय का मनोनयन किया गया। उपस्थित पेंशनरो में 10 पेंशनरो को संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। 

 

Post a Comment

0 Comments