स्कूटी की डिक्की में गांजा तस्करी का पर्दाफाश..
दमोह। उप नगरीय क्षेत्र इमलाई स्थित माइसेम सीमेंट फैक्ट्री मैं सीमेंट तथा क्लिंकर की लोडिंग अनलोडिंग के लिए आने वाले ट्रक ट्रेलर आदि के डीजल टैंक से रात के अंधेरे में डीजल चोरी करने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय बताया जा रहा है।
फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि यह गाड़ी किसकी है। लेकिन गाड़ी के नंबर से आधार पर यह पता लगाना कोई मुश्किल नहीं होगा। देखना होगा देहात थाना पुलिस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है तथा डीजल चोर गिरोह का पता लगाकर कार्रवाई करती है अथवा मामले में लीपापोती कर दी जाती है
तेन्दूखेड़ा पुलिस ने स्कूटी की डिक्की में रखा गांजा पकड़ा..
दमोह। तेन्दूखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को स्कूटी से गाजा तस्करी करते हुए पकड़ने के बाद 2 किलो गांजा बरामद करके कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी की एक युवक स्कूटी से जबलपुर मार्ग से आ रहा हैं और वह दमोह जायेगा जानकारी लगते ही उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी उपनिरीक्षक सुरभि चौहान प्रधान आरक्षक ब्रजेश सीग आरक्षक सुरेश कुशवाहा राजेन्द्र लोधी विशाल बेन राजित राणा सोनू बेन मौके पर पहुचे और स्कूटी से जा रहे युवक को रोका और तलासी ली तो दिग्गी में गाजा मिला और उसपर कार्यवाही करने के बाद कोर्ट में पेश किया..
उपनिरीक्षक सुरभि चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और गाजा तस्करी करने बाले को पकड़ा उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी ने बताया को गाजा तस्करी करने बाला जबलपुर के मदन महल का निवासी है जिसका नाम अरबाज उर्फ शहीद पिता मुहमद खान उम्र 21 वर्ष है का निवासी है और वह झलोंन मार्ग से दमोह जाने का प्रयास कर रहा था उसी समय उसे पकड़ा गया.. तेन्दूखेड़ा टी आई बी एल चोधरी ने बताया कि आरोपी की स्कूटी से दो किलो गाजा मिला है बाद में कार्यवाही करने के उपरांत आज उसे कोर्ट में पेश किया साथ ही एक स्कूटी ओर 510 रुपया भी जमा किये है पूरी कार्यवाही उच्च अधिकारियों के निर्दश पर की गई है पूरी कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी उपनिरीक्षक सुरभि चौहान के साथ आरक्षकों में सुरेश कुशवाहा विशाल रंजीत राणा राजेन्द्र प्रसांत का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments