उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य तहत कार्यक्रम आज.
दमोह। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 समारोह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विशिष्ट आतिथ्य में 26 जुलाईको सुबह 11 बजे मानस भवन एवं सायं 5 बजे मंगल भवन हटा में आयोजित किया गया है।
समारोह का आयोजन जिला प्रशासन एवं ऊर्जा विभाग से संबंधित संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ऊर्जा तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियों एवं योजनाओं इत्यादि की जानकारी बैनर पोस्टर ऑडियो वीडियो विजुअल फिल्म नुक्कड नाटक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी। इसके साथ ही शहर एवं गांव के हर घर बिजली पहुचाने के फायदे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुचाने से आये बदलाव घर खेत खलीहानों में बिजली किन विषम परिस्थितियों पहुचायी जाती है के साथ साथ पर्यावरण को बचाने एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार करने हेतु सोलर पावर की महत्वता के संबंध में ज्ञानवर्धक एवं रोचक जानकारियां प्रस्तुत की जायेंगी।
मप्रपूक्षेविवि कं लि दमोह वृत्त अधीक्षण अभियंता;संचा संधा ने सभी जनप्रतिनिधियों नागरिकों विद्युत उपभोक्ताओं प्रबुद्धजनों विद्युत सोलर पावर के व्यवसाय से संबंधित समस्त व्यवसायियों पर्यावरण विदों समाजसेवी संस्थाओं शिक्षक एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनायें।
महाअभियान तहत 27 जुलाई से तीसरे डोज की शुरूआत
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत 27 जुलाई से हो रही हैं। महाअभियान में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों को जिनका दूसरा डोज लगने के उपरांत 6 माह पूर्ण हो चुके हैं उन सभी को तीसरा डोज यानि प्रिकॉशनरी डोज सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं मे निःशुल्क लगाया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन एल्वर्ट ने बताया कि 27 जुलाई 03 अगस्त 17 अगस्त 31 अगस्त 14 सितम्बर एवं 28 सितम्बर 2022 को कोविड.19 टीकाकरण के महाअभियान आयोजित होंगे। जो व्यक्ति अंतराष्ट्रीय यात्रा करना चाहते हैं वह दूसरे डोज के तीन माह बाद ही प्रिकॉशन डोज यानि तीसरा डोज लगवा सकते हैं। कोविड.19 टीकाकरण प्रतिदिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं दमोह शहर मे डीईआईसी भवन जिला अस्पताल प्रॉगण मे हो रहा है। साथ ही साथ दस्तक अभियान की टीम के द्वारा घर.घर जाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि अपना तीसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवायें क्योंकि कोविड बीमारी का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।
कलेक्टर ने वैक्सीन जरूर लगवाने का आग्रह किया
दमोह। कोविड.19 वैक्सीनेशन का महाअभियान हर बुधवार को चलाया जाएगा। कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य ने जिले के आम नागरिकों से कहा हैए बाकी दिनों में भी कोविड.19 बूस्टर डोज लगाये जायेंगेए जो व्यक्ति 18 वर्ष से ऊपर के हो चुके हैं और जिनको सेकेण्ड डोज लगे 6 महीने पूरे हो चुके हैंए वे सभी बूस्टर डोज के लिए पात्र है। जिले में बूस्टर डोज के लिए आज की तारीख में 8 लाख से अधिक लोग पात्रता रखते हैं।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कोविड.19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाकर स्वयं को एवं पूरे परिवार को कोरोना वायरस से बचाएं और परिवार को सुरक्षित रखें।
कलेक्टर ने पर्यटन क्विज प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन किया
दमोह। मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022 अंतर्गत पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने किया । इस दौरान एसडीएम गगन बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा भी मौजूद थे ।
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे प्रत्येक विद्यालय से 3 विद्यार्थियों की एक टीम सहभागिता करेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को आयोजित की जायेगी। शिक्षा विभाग की ओर नोडल अधिकारी डॉ आलोक सोनवलकर एवं क्विज मास्टर मोहन राय ने बताया कि अभी तक 100 विद्यालयों ने अपने पंजीयन इस प्रतियोगिता हेतु करा लिए हैं जो विद्यालय शेष हैं उनके पंजीयन 31 जुलाई तक पूर्ण करा दिए जाएंगे।
0 Comments