Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मधुकर जनजातीय छात्रावास में पौधारोपण.. भारतीय मजदूर संघ ने मनाया स्थापना दिवस.. अभिषेक लघु व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष बने

 मधुकर जनजातीय छात्रावास में पौधारोपण..

दमोह । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में पथ एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा मधुकर जनजातीय छात्रावास केशव नगर एवं सीनियर उत्कृष्ट बालक अनुसूचित जाति छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोनों छात्रावास के विद्यार्थी के द्वारा पौधारोपण किया गया सभी छात्रों ने अपने नाम के साथ एक पौधा लगाकर पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी ली 
पौधारोपण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला कोऑर्डिनेटर सुशील नामदेव जी पथ फाउंडेशन के सचिव महेंद्र ताम्रकार कोषाध्यक्ष रामकृष्ण पटेल सदस्य अशोक रोहित,वासुदेव पटेल,ओम पटेल ,अंजलि पटेल हर्षा ,धर्मेंद्र राय ,दिनेश सोनी, जाग्रव ताम्रकार के साथ मधुकर जनजाति छात्रावास के अधीक्षक धर्मेंद्र जी एवं अनुसूचित जाति छात्रावास के अधीक्षक अबरार खान की विशेष रूप से उपस्थिति रही। सभी छात्रों पौधारोपण के लिए उत्साहित देखें एवं संकल्प लिया कि हम इस पौधे की देखरेख कर एक वृक्ष के रूप में तैयार करेंगे जिससे पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकेगा एवं हमारा वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर होगा।

भारतीय मजदूर संघ ने 68वां स्थापना दिवस मनाया..

दमोह। भारतीय मजदूर संघ का 68वां स्थापना दिवस श्री राम मंदिर परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रभान पटेल प्रदेश कार्यसमिति भारतीय मजदूर संघ भोपाल, विशेष अतिथि धर्मेंद्र चौबे विभाग प्रमुख, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश रजक भारतीय मजदूर संघ आमंत्रित अतिथि राजा सिंह, राजपूत सीमेंट यूनियन इमलाई, रामअवतार मिश्रा मायसेम सीमेंट नरसिंहगढ़ अतिथियों के द्वारा भारत माता भगवान विश्वकर्मा का पूजन वा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

majdur

स्वागत एवं श्रमिक गीत का गायन दारा सिंह प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र चौबे जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ ने किया। इस अवसर पर श्री चंद्रभान पटेल ने अपने उद्बोधन में आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण जैसे कई विषयों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। धर्मेंद्र चौबे विभाग प्रमुख ने संगठन की रीति नीति एवं संगठनात्मक विषय पर चर्चा की।

divas

इस अवसर पर तनुज पाराशर प्रदेश अध्यक्ष लघु व्यापारी संघ, राकेश जैन, सीरियल कबीरपंथी, घनश्याम गुप्ता, योगेश खरे मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ हैडलबर्ग सीमेंट संघ नरसिंहगढ़ से विश्वजीत कुमार, संतोष तिवारी, पुरुषोत्तम प्रहलाद पटेल, प्रेम सिंह सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात चंकी कछवाहा, सत्येंद्र विक्की घारू कलाकार संघ से पुरुषोत्तम शर्मा, मध्यप्रदेश कंट्रक्शन मजदूर महासंघ के रमाकांत बाजपेई भगवान दास सेन, सोमनाथ यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भव्यता के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।

अभिषेक लघु व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष बने..

भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थानीय राम मंदिर में संपन्न हुआ भारतीय मजदूर संघ की सभी इकाइयां हुई शामिल इसमें मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ भी शामिल हुआ और मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने अपने संघ का विस्तार करते हुए आज दमोह के स्थानीय राम मंदिर मैं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के प्रस्ताव पर एवं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र जैन कीअनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर जी द्वारा आज अभिषेक सिंह राजपूत (मोनू ठाकुर )जी को दमोह नगर अध्यक्ष बनाया गया। मोनू ठाकुर को इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जिले की सभी इकाइयों ने एवं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मीठा खिलाकर पुष्प माला पहनाकर बधाई दी

 जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने भी माला पहनाकर उन्हें बधाई दी महामंत्री शैलेंद्र जैन कोषाध्यक्ष पप्पू पंडा सचिव मनोज जैन गुड्डा चौरसिया शुभम उपाध्याय सुरेश नामदेव साजिद रिजवी राहुल गुप्ता लालू गुजराती धीरज असाटी सभी ने मोनू ठाकुर जी का मुंह मीठा कर पुष्प हार से स्वागत कर बधाइयां दी! बैठक में मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के स्थापना दिवस पर जो तिरंगा यात्रा निकाली जाती रही है वह पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते नहीं निकाली गई उस संबंध में भी प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर ने सभी से चर्चा कर इस बार 15 अगस्त को जो आजादी का अमृत महोत्सव भी है इस पर सभी व्यापारियों से 15 अगस्त के दिन सुबह 8:00 बजे टॉकीज चौराहे पर  एकत्रित होकर ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा निकाले जाने की बात कही जिसमें सभी का सहयोग प्रार्थनीय रहेगा।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बांदकपुर में उमड़ेगा जनसैलाव

दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर मे श्रावण माह के दूसरे सोमवार 25 जुलाई को भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मीडिया प्रभारी आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया कि  सोमवार को भक्तो के बड़ी संख्या मे पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रस्ट के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं साथ ही मंदिर ट्रस्ट के द्वारा समस्त भक्तो से आग्रह किया गया है कि ट्रस्ट कमेटी के साथ शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं मे सहयोग करते हुए दर्शन करें जिससे किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक ने बताया कि रुद्राभिषेक भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावी उपाय है। श्रावण सावन मास या शिवरात्रि के दिन यदि रुद्राभिषेक किया जाये तो जीवन में कोई कष्ट हो या कोई मनोकामना हो तो सच्चे मन से रुद्राभिषेक कर के देखें निश्चित रूप से अभीष्ट लाभ की प्राप्ति होगी। रुद्राभिषेक ग्रह से संबंधित दोषों और रोगों से भी छुटकारा दिलाता है। शिवरात्रि, प्रदोष और सावन के सोमवार को यदि रुद्राभिषेक करेंगे तो जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे सनातन धर्म में भगवान शिव को भोले शंकर भी कहा गया है। दरअसल, उन्हें बड़ी आसानी और सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है।
बिल्व पत्र, रुद्राक्ष, भस्म, त्रिपुण्ड्रक, धतूरा, भांग, अक्षत, आक, धतूरा या कनैर का फूल। शिवलिंग पर यह चीजें बारी बारी से अर्पित करते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का पाठ करें। इसके बाद हाथ जोड़कर शिव-लिंग की परिक्रमा करें, लेकिन याद रखें कि शिवलिंग की परिक्रमा आधी ही करनी है।
जल, गंगा जल, गाय का दूध, दही, फूल, फूल माला, कम से कम 5 या 51 बेलपत्र, शहद, शक्कर, घी, कपूर, रुइ की बत्ती, प्लेट, कपडा, यज्ञोपवीत, सूपारी, इलायची, लौंग, पान का पत्ता, सफेद चंदन, धूप, दिया, धतुरा, भांग, जल पात्र,चम्मच, नैवेद्य,मिठाई। भगवान शिव को प्रिय है घी की धारा से अभिषेक से वंश का विस्तार होता है।
इक्षुरस/गन्ने का रस से अभिषेक से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, दुर्याेग नष्ट हो जाते हैं। शक्कर मिले दूध से अभिषेक से, व्यक्ति विद्वान हो जाता है।शहद से अभिषेक से पुरानी से पुरानी बीमारियाँ नष्ट हो जाती हैं। गाय के दूध से अभिषेक से आरोग्य की प्राप्ति होती है। शक्कर मिश्रित जल से अभिषेक से संतान प्राप्ति सरल हो जाती हैं। भस्म से अभिषेक से व्यक्ति मुक्ति मोक्ष प्राप्त कर लेता है। रुद्राभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करना चाहिए। तांबे के बर्तन में दूध, दही या पंचामृत आदि नहीं डालना चाहिए।

 




Post a Comment

0 Comments