Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पंचायत चुनाव के दौरान मतपत्र लूटने वाले.. पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर.. एसपी ने तीन तीन हजार काईनाम घोषित किया..

 8 फरार व एक अज्ञात आरोपी पर 29000 का ईनाम

दमोह।  पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने दमोह जिले के 04 प्रकरणों में फरार 8 आरोपियों पर एवं एक अज्ञात आरोपी पर 29 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित किए गए इनामों में तीन तीन हजार रूपए का इनाम तेजगढ़ थाना क्षेत्र के पांच फरार आरोपियों पर भी घोषित किया गया है। पंचायत चुनाव के दौरान तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कांकर में मतपत्र लूटने तथा चुनाव कार्य में बाधा पहुचाने के बाद से यह पांचों आरोपी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए अब इनाम की घोषणा कर दी गई।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 243-2022 धारा 392,394, 353,323,186 ताहि 11 मप्र स्थानीय प्राधिकार ;निर्वाचन अपराध अधि के तहत फरार आरोपी हरसू ऊर्फ हरिशचंद लोधी, कोमल लोधी पिता, प्रदुम्न लोधी, छोटू ऊर्फ अजित जैन, तथा सतेन्द्र शर्मा सभी निवासी ग्राम कांकर थाना तेजगढ़ 3.3 हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

इसी तरह प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये दमोह देहात के अपराध क्रमांक 221-2022 धारा 394 ताहिई जाफा धारा 398 ताहि के तहत फरार आरोपी लकी कोरी पिता विजय कोरी निवासी शक्ति नगर लकी यादव पिता निवासी जमुनिया एरोरा थाना हिण्डोरिया थाना थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 289-2021 धारा 363, 366, 376, 376,;3 ए 344, 328, 23, 506, 120 बी ताहि 5ध्6 पास्को एक्ट के तहत फरार आरोपिया सपना लोधी पति स्व गनेश लोधी निवासी ग्राम बरखेड़ा सिघौरगढ़ थाना तेजगढ़ जिला दमोह पर 3.3 हजार रूपये के मान से इनाम घोषित किया है।  इसी प्रकार पथरिया के अपराध क्रमांक 380-2022 धारा 302 ताहि के तहत अज्ञात फरार आरोपी पर 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में फरार आरोपियों एवं एक अज्ञात फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकेए ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

 जिले में अभी तक 12.2 इंच वर्षा दर्ज..
दमोह। जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 312.2 मिमी. अर्थात 12.2 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है जो अभी तक गत वर्ष से 186.1 मिमी अर्थात 7.3 इंच अधिक है। इसी अवधि में गत वर्ष 126.1 मिमी अर्थात 4.9 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा पथरिया में 433 मिमी दर्ज की गई है।
 भू.अभिलेख अधीक्षक ने बताया अभी तक जिले के दमोह वर्षामापी केन्द्र पर 321 मिमी हटा 296 मिमी जबेरा में 323 मिमी पथरिया 433 मिमी तेन्दूखेड़ा 196  मिमी बटियागढ़ 418 मिमी तथा पटेरा में 199 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 11त्र7 मिमी अर्थात 0.4 इंच वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केन्द्र दमोह में 9 मिमी जबेरा में 20 मिमी पथरिया में 35 मिमी तथा तेंदूखेड़ा में 184 मिमि वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।

 

Post a Comment

0 Comments