Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नपा चुनाव खर्च पंजी का अवलोकन नहीं कराने वाले 16 प्रत्याशियों को नोटिस.. कलेक्टर एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा..तेंदूखेड़ा 84, पटेरा 82, बटियागढ़ 81 % से अधिक वोटिंग

 तेंदूखेड़ा 84, पटेरा 82, बटियागढ़ 81 % से अधिक वोटिंग

दमोह जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 80 प्रतिशत से अधिक मदान हुआ है। तेंदूखेड़ा में 84.49, बटियागढ़ में 81.15, पटेरा में 82.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।  जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा में अंतिम मतदान 84.49 प्रतिशत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें पुरुष 84.90 प्रतिशत एवं महिलाओं ने 84.04  प्रतिशत मतदान किया है।जनपद पंचायत बटियागढ़ में अंतिम मतदान 81.15 प्रतिशत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें पुरुष 82.05 प्रतिशत एवं महिलाओं ने  80.16 प्रतिशत मतदान किया है। जनपद पंचायत पटेरा में अंतिम मतदान 82.31 प्रतिशत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें पुरुष 82.41 प्रतिशत एवं महिलाओं ने  82.20  प्रतिशत मतदान किया है।           

नपा चुनाव खर्च पंजी का अवलोकन नहीं कराने वाले 16 प्रत्याशियों को नोटिस.. नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के मद्देनजर निर्वाचन व्यय संधारण के लिये निर्वाचन व्यय पुस्तिका अभ्यर्थियों को प्रदान की गई है। परंतु संबंधित अभ्यर्थिगणों द्वारा स्वयं या अपने व्यय अभिकर्ता के माध्यम से व्यय पंजी पुस्तिका का अवलोकन निर्धारित तिथि एवं कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केंद्र दमोह में लेखा दल को नहीं कराने के आरोप में 16 अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से दैनिक निर्वाचन व्यय पंजी का अवलोकन कराया जाना सुनिश्चित करें।  ज्ञातव्य है व्यय पुस्तिका में दिन.प्रतिदिन के निर्वाचन व्ययो का लेखा रखे जाने के निर्देश है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नाथूराम गौड़ ने अभ्यार्थिगणों से कहा है व्यय पंजी का अवलोकन कराने हेतु प्रथम चरण निर्वाचन के अभ्यर्थियों के लिये 28 जून 2022 4 जुलाई 2022ए 9 जुलाई 2022 एवं 15 जुलाई 2022 तय की गई है..

lain

इनको मिला नोटिस-गनपत केवट थम्मन केवट ;निर्दलीय मकान नं19 वार्ड नं 01 तेंदूखेड़ा सुरेश केवट ;कांग्रेस वार्ड नं 02 केवट मोहल्ला तेंदूखेड़ा कन्धी केवट ;कांग्रेस गृह नं199 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं 09 तेंदूखेड़ा महेन्द्र कुमार पाटकर ;निर्दलीय मकान नं 129 वार्ड नं 11 तेंदूखेड़ा विकास सोनी ऊर्फ विक्कू ;निर्दलीय सुभाष वार्ड हटा एडवोकेट मुकेश तंतुवाय ;निर्दलीय कमला नेहरू वार्ड हटा रमजान खॉ ;निर्दलीयद्ध नवोदय वार्ड क्रमांक 15 हटा जानकी प्रसाद ;बसपा गांधी वार्ड हटा दिनेश अहिरवार ;निर्दलीय गांधी वार्ड हटा अमित कुमार ;निर्दलीय शीतलामाता मंदिर के पास पटेरा पवन पटेल अशोक पटेल ;निर्दलीय गोपतला पटेरा चन्द्रभान अहिरवाल ;कांग्रेस डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 14 पटेरा धन सींग ;निर्दलीय वार्ड नं 9 पटेरा रूपरानी कलू अहिरवार ;निर्दलीय वार्ड नंण् 6 पटेरा अनुश्री अरविंद परिहार ;निर्दलीय ग्राम पटेरा पोस्ट पटेरा नीतू पति योगेश उपाध्याय ;भाजपा बीड़ी दुकान तलैया जंगल चौकी पटेरा को नोटिस जारी किये गये है। 

कलेक्टर एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

दमोह।  त्रि.स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत जिले के तेंदूखेड़ा पटेरा एवं बटियागढ़ ब्लाक में तृतीय चरण का मतदान संपन्न हुआ। मतदान में ग्रामीण क्षेत्र के युवा नौजवानों सहित वृद्धजनों ने उत्साह के साथ मतदान किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के साथ पटेरा एवं बटियागढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की बुनियादी व्यवस्थाओं जायजा लिया और संबंधितों को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

dm

उन्होंने मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पुलिस व्यवस्था चौकस रहे। निर्वाचन के दौरान प्रेक्षक अनंतनारायण अरोरा ने भी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। श्री चैतन्य ने कहा पंचायत चुनाव के तीनों चरणों में मतदाताओं में जो उत्साह देखने को मिला है वही उत्साह नगर पालिका.परिषद के दूसरे चरण में देखने को मिले ऐसी प्रशासन की अपेक्षा है। प्रशासन द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि वोटिंग स्वेच्छा और निष्पक्षता से पूरी तरह यहां पर संपन्न हो। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने कहा जिले में पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के अंतर्गत 3 ब्लॉकों के 514 मतदान केंद्रों में वोटिंग संपंन हुई। एसडीएम हटा अभिषेक सिंह ठाकुर ने एसडीओ पुलिस वीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ ग्राम रुसल्ली कुड़ई देवडोंगरा कुंडलपुर और दतिया के मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का जायजा लिया और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने की बात कही।       

voting

 अनुविभाग अधिकारी श्रीमती अंजली द्विवेदी ने ग्राम पंचायत केरवना सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक महिला मतदाता को 02 वर्ष की बेटी के साथ लाइन में खड़ी देख कर गोदी में ले लिया और उस बेटी को खिलाती रहीं बेटी की मॉ ने बड़े इत्मीनान से अपना मतदान किया। उन्होंने बताया मतदान केन्द्रों पर पुरूष एवं महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह रहा महिलायें छोटे.छोटे बच्चो के साथ मतदान के लिए पहुंची। बटियागढ़ के लड़ई बमोरी गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 143 में साँझली बहू उम्र 80 वर्ष ने मतदान किया।

 

Post a Comment

0 Comments