108 हनुमान चालीसा पाठ करके दी गई चेतावनी
दमोह। विशाल हिंदू गौ सेवा रक्षा समिति के तत्वधान में बॉलीवुड की फिल्मो मैं सनातनी वेद शास्त्रों का खंडन कर एवं टीवी सीरियलों में देवी-देवताओं पर बन रहे सीरियलो यह विरोध मैं विशाल हिंदू गौ सेवा समिति एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों के तत्वधान में एक लाख इक्कीस हजार हनुमान चालीसा के पाठों का लक्ष्य लेकर 108 हनुमान चालीसा के पाठ कचहरी सरकार हनुमान मंदिर में कर शंखनाद एवं सदस्यता अभियान के साथ किया गया है
जगत समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र गुरु ने बताया कि
हमारे हिंदू वेदिक शास्त्रों में जो देवी देवताओं का उल्लेख है उसका खंडन
कर टीवी सीरियल ने जो नाटक बन रहे हैं उन्हें मनोरंजन की दृष्टि से दिखाया
जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी और जनता जो भगवान की सीरियल एवं फिल्में देखती
हैं उन्हें भ्रमित करने का बॉलीवुड एवं टीवी सीरियलों द्वारा हिंदू धर्म के
पूजनीय देवी देवताओं के प्रति आस्था खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है
और हिंदू धर्म को पूर्ण रूप से नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है एवं
संपूर्ण भारत में हमारे देवी देवता हंसी का पात्र बनाया जा रहा हैं..
अभी वर्तमान में काली फिल्म आने वाली है जो उसमें माता काली
जी सिगरेट पीते हुए बताई गई जिसका संपूर्ण भारत में विरोध चल रहा है अतः
हमारे हिंदू वैदिक देवी देवताओं को फिल्मों एवं तेरी सीरियलों इनका प्रयोग
ना किया जाए ऐसी गतिविधियों पर कानून बनाया जाए तो ऐसी फिल्मों एवं सीरियल
बनाने वालों के विरोध में संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रत्येक ग्राम शहर नगर
तहसील वार्डों में हनुमान चालीसा के पाठों के माध्यम से सनातन धर्म प्रेमी
बंधुओं को जागृत कर संपूर्ण भारत वर्ष में उग्र आंदोलन किया जाएगा पता है
पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि विशेष समुदाय के विरोध में अगर कुछ भी एक शब्द गलत कहा जाता है तो हिंदू भाइयों की हत्या कर दी जाती है तो ऐसी स्थिति में गतिविधियां अगर चलती रहे तो संपूर्ण भारत में एवं मध्य प्रदेश में जिस तरीके से अन्य समुदाय द्वारा किया जाता है तो उन्हें उसी प्रकार से उत्तर दिया जाएगा इसका जिम्मेदार संपूर्ण प्रशासन रहेगा कार्यक्रम में समिति के पंडित राजन पांडे जगतराम असाटी सचिन ठाकुर दीपक गौतम बाबू शर्मा नीलेश राज प्रिंस असाटी प्रभु चौरसिया दीपक सोनी आकाश पाठक दीपक चौरसिया बृजेश लारिया रोही वाल्मीक ललित सैनी प्रभात सोनी सेहत अधिक संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे..
केंद्र प्रांत की योजना अनुसार सेवा स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्वच्छता का अभियान जटाशंकर मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें सभी बजरंगीओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। विभाग मंत्री श्री राम पटेल बजरंग दल, नगर संयोजक अनुराग यादव छुट्टू ने बताया कि सेवा स्वच्छता सभी को करना चाहिए। जिससे अपना दमोह नगर स्वच्छता रहे। आगामी रविवार को भारत माता पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है विभाग मंत्री श्रीराम पटेल, ठाकुर पुजारी जी, नगर संयोजक छुट्टू यादव, निखिल ठाकुर, बल उपासना प्रमुख सुधांसु खरे, धर्म प्रचार प्रमुख पंकज तिवारी, आशीष शर्मा, नगर महाविद्यालय प्रमुख निखिल ठाकुर, कृष्णा मझी, अजय सेन, कौस्तुम खरे, गौरव यादव, ट्विंकल राय, आकाश, दीपक, प्रदीप, प्रभु एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रही।
0 Comments