केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने माना PM का आभार
जबलपुर टीकमगढ़ ओरछा स्टेट हाईवे का अधिकांश हिस्सा राजमार्ग में डेवलप हो जाने के बाद अब दमोह जबलपुर रोड के भी नेशनल हाईवे में डेवलप होने का मार्ग प्रशस्त हो गए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के द्वारा उक्त आशय की घोषणा सामने आने के बाद दमोह सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी..
दमोह सांसद केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भगवान श्री राम राजा के पास ओरक्षा हम अब सीधे पहुंच पाएंगे इससे ज्यादा प्रसन्नता की बात क्या हो सकती है। इसके लिए उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे द्वारा लिखा गया पत्र पर कम समय में स्वीकृति देकर जो सौगात क्षेत्र को दी गई है उसके लिए मैं अभिभूत हूं। उन्होंने जबलपुर दमोह हीरापुर टीकमगढ़ ओरछा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
ज्ञात हो कि दमोह सांसद तथा भारत सरकार के जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक पत्र 17 नवंबर 2021 को लिखकर जबलपुर दमोह टीकमगढ़ ओरछा होते हुए झांसी के पहले नॉर्थ साउथ कॉरिडोर तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया गया था। इसी पत्र के आधार पर 1 जून 2022 को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रहलाद सिंह पटेल को पत्र लिखकर स्वीकृति की घोषणा कर दी। स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग 14 अरब की लागत से बनेगा। इसमें टीकमगढ़ और ओरछा के मध्य रिजर्व फॉरेस्ट होने के कारण मार्ग की चौड़ाई कुछ कम होगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर से दिल्ली जाने का मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने से प्रशस्त होगा।
ज्ञात हो कि दमोह जिला मुख्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 34 जबलपुर दमोह 110 किलोमीटर से जुड़ा हुआ है तथा इस संबंध में 110 किलोमीटर का यह खंड विकसित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं दूसरी ओर ओरछा टीकमगढ़ हीरापुर 139 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 539 एवं हीरापुर दमोह 82 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 34 का डीपीआर दिसंबर 2022 तक स्वीकृत कर 2023 तक कार्य स्वीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों मार्गों के निर्माण से जबलपुर दमोह टीकमगढ़ ओरछा की कनेक्टिविटी राजमार्ग के द्वारा पूरी हो जाएगी।
*पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी*
दमोह सांसद तथा भारत सरकार के जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पंचायत चुनाव को लेकर जो आरक्षण प्रक्रिया लागू की गई है उसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे मजबूत कड़ी है। श्री पटेल ने कहा कि चुनाव लड़े जाएं परंतु कटुता ना हो इसका हमें ध्यान रखना है। निर्विवाद रूप से निर्वाचन हो इसके लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है जो कोई लालच नहीं है अपितु एक व्यवस्था है जिसके कारण जहां आपसी सामंजस्य होगा भाईचारा होगा वही अनावश्यक खर्चे बचेंगे।
0 Comments