महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार कोज्ञापन सौंपा.
दमोह। बजरंग दल द्वारा संपूर्ण भारत देश में 16 जून को धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया बजरंग दल द्वारा दमोह के अंबेडकर चौराहा पर धरना प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके बाद राजीव गोस्वामी एवं सुनील ठाकुर बजरंग दल विभाग सह संयोजक पवन रजक द्वारा उद्बोधन किया गया..
जिसमें बताया गया कि इस्लामिक जिहादियों द्वारा निरंतर हिंदू समाज के ऊपर हमले किए जा रहे हैं पूर्व में श्री राम नवमी हनुमान जन्म उत्सव की शोभा यात्रा पर भी पथराव किए गए एवं वर्तमान में शुक्रवार को मस्जिदों से नवाज के बाद हिंदू समाज की दुकानों पर घरों पर पथराव आगजनी लूटपाट एवं पुलिस प्रशासन पर भी हमले किए गए जिला मंत्री अमित राय ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह है के सख्त कानून बनाकर ऐसे जिहादियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही ऐसी मस्जिदें एवं मदरसों को भी चिन्हित किया जाए।
संचालन विभाग मंत्री श्री राम पटेल ने किया बजरंग दल जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा ने सभी का आभार माना धरना में उपस्थित रहे। विभाग संयोजिका सानू हजारी जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा मनीष शर्मा नरेंद्र जैन सुदेश असाटी मोनू पाठक सुधीर पांडे संजू शर्मा ठाकुर दास महाराज नगर अध्यक्ष राजा मिश्रा विक्रम साहू रजित जैन कल्लू ठाकुर गोलू चौबे नितिन महाराज छोटू यादव कन्हैया पटेल मनीष अग्रवाल अभिषेक सोनी आशीष शर्मा कैलाश विश्वकर्मा कुलदीप राजपूत महेंद्र राठौर पंकज जैन लखन ठाकुर अजय मिश्रा बंटी विश्वकर्मा अंशुल ठाकुर जगदीश ठाकुर चंद्रकांत अमित साहू केशव साहू वीरेंद्र कुशवाहा विकास चौरसिया संजय ठाकुर बृजेश सिंह रामजी पटेल लोकेश सिंह राजू दीपक प्रदीप तिवारी सौरव नीलेश दीक्षित मुन्ना पटेल बाबू ठाकुर सेतु रैकवार मनीष कुर्मी शोभित रैकवार शुभम यादव रोहित ठाकुर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
गौ वंश तस्करी कर रहा ट्रक दीवार तोड़ मकान में घुसा
0 Comments