BJP जिला कार्यसमिति बैठक में जीत का गुरू मंत्र
दमोह। जिला भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, हटा विधायक पी एल तंतुवाय, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक, लखन पटेल, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोना बाई, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर पाण्डेय, नरेन्द्र व्यास, हेमन्त छाबड़ा, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, राजेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल मंचासीन रहें..
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन, चंदभान पटेल, संजय सेन, ब्रज भूषण गर्ग, अमित बजाज, अनुराग वर्धन हजारी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक श्याम शिवहरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, जिला मंत्री वर्षा रैकवार, अर्चना खरे, कविता राय,जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेन्द्र जैन, शिव शंकर कुशवाहा, आई टी सेल संयोजक रिंकू गोस्वामी, सोशल मीडिया टीम, जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिशचंद पटेल गुड्डू, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष अरविन्द प्रताप सिंह, देवी सिंह नंदरई, मान पटेल, प्रकोष्ठ संयोजक विक्रम सिंह, एड कोशलेंद्र पाण्डेय, अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, जुगल अग्रवाल, देवल कोरी, श्याम विश्वकर्मा सहित जिला कार्यसमिति के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक की प्रस्तावना रखते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहां की युवा मोर्चा सभी वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने संकल्पित है सभी वार्डो में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओं की टीम गठित कर दी गई है वही युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं की विशेष भूमिका चुनाव में रहती है यही युवा अपने वार्ड में पार्टी का माहोल बनाने का काम करते है एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को नेतृत्व करने का मौका मिलता है। चुनाव प्रभारी गोपाल पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की पहले कार्यकर्ता का निर्माण होता है उसके बाद ही पार्टी में पद मिलता है चुनाव में एक माह तक युवाओं को काम करने हेतु रणनीति बताई और कहा की आप युवा हो अपनी उर्जा का भरपूर उपयोग करते हुए चुनाव में जिसे पार्टी प्रत्याशी बनाएं उसके पक्ष में वोट मांगना है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रिंस जैन कार्तिक शेलार आलोक मुखरैय राजुल चौराहा महेंद्र राठौर दीपक मिश्रा अर्पित सराफ राकेश लोधी संभव सिंघई ओम विस्वकर्मा पंकज पटेल पीयूष असाठी पंकज कसीसिया सूरज नामदेव राहुल तिवारी मोना कुरेशी विकाश भारती मयंक यादव शशिकांत भारती विक्रम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही बैठक का संचालन जिला मंत्री आलोक मुखरैया एवं आभार नगर अध्यक्ष राजुल चौराहा ने माना
0 Comments