कांग्रेस की पार्षद टिकट वार्ड के मतदाता दावेदार को..
भोपाल। मध्य प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन से कांग्रेस की पार्षद टिकट की चाह रखने वाले उन दावेदारो के होश उड़ते नजर आ रहे है जो अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से पार्टी न केवल टिकट की दावेदारी कर रहे थे वरन अभी टिकट भी पक्की मान रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का उपरोक्त पत्र आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अनेक दावेदारों के चेहरों पर हवाइयां उड़ती नजर आ रही हैं वही भाजपाइयों के चेहरे खिलते नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने फिलहाल इस तरह का कोई निर्देश पत्र जारी नहीं किया है तथा ऐसा होने से कांग्रेस के अनेक मजबूत दावेदार स्वतह ही मैदान से बाहर हो जाएंगे।
दमोह। मप्र में पंचायत चुनाव की नामांकन व चिन्ह वितरण प्रक्रिया संपन्न होते ही जहां प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं वही नगरी निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इसी कड़ी में दमोह जिले के सभी छह नगरीय निकायों में भी पार्षद पद हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भाजपा कांग्रेस संगठन को प्रत्याशी तय करने में जहां जमकर मशक्कत करना पड़ रही है वहीं दावेदार बड़े नेताओं के सोर्स और पहुंच के भरोसे पार्षद टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इधर कांग्रेस भाजपा सभासद प्रत्याशी चयन को लेकर मध्य विद्यालय बारिश का दौर जारी है।
दमोह। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री धनेन्द्र जैन व जिला चुनाव प्रभारी रामदास राज के दमोह दौरे के उपरांत नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने रविवार को 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं। जिलाध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी वार्डो में प्रत्याशी चुनाव मैदान में बडे ही जोश के साथ उतरेंगें। जिसमें आज 10 वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा रही हैं।
0 Comments