दमोह छतरपुर रोड पर युवक तथा बुजुर्ग की मौत
दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर बटियागढ़ थाना अंतर्गत दूल्हा देव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है बाइक से जा रहा है नाना तथा नाती को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। वही टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दूल्हा देव के समीप सड़क हादसे की खबर लगने पर बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बेदम पड़े दो लहूलुहान लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतको की पहचान पटेरा निवासी आशिक खान पिता इरशाद खान तथा केवलारा छतरपुर निवासी नन्ना उर्फ कादर खान पिता मोहर खान के रूप में हुई है। मृतक युवक तथा बुजुर्ग आपस में नाती तथा नाना लगते थे तथा किसी रिश्तेदार के निकाह प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए।
दोनों की मौत हो गई। बटियागढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कयम करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक हादसे की खबर पटेरा तथा छतरपुर पहुंचने से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। बटियागढ़ से अन्नू खान की रिपोर्ट
0 Comments