Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सरपंच, सचिव से प्रताड़ित युवक की जहर से मौत..परिजनों ने सरपंच सचिव पर जबरन जहर खिलाने के आरोप लगाए..

 सरपंच, सचिव से प्रताड़ित युवक  की जहर से मौत

दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटिया में 36 वर्षीय युवक द्वारा जहर का सेवन कर लेने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार कमलेश पिता ओमकार प्रसाद पटेरिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत भटिया को रविवार शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बाद में उसकी मौत हो गई।  

वही परिजनों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत भटिया के सरपंच सचिव के द्वारा युवक को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। और युवक को सरपंच सचिव के द्वारा पूर्व में युवक को अन्य मामलों में फंसाकर जेल भेजने की बात भी सामने आई है।
इन सब हालातों के चलते सरपंच सचिव से प्रताड़ित युवक के जहर खाने के बाद मौत हो जाने पर पुलिस जांच कर रही है। सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शवों परिजनों को सौपा जाएगा। वही इस दुखद घटना क्रम से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है तथा सरपंच सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग परिवार जनों ने की है।

Post a Comment

0 Comments