पूर्व वित्त मंत्री सहित समर्थकों को मिली जमानत
दमोह। कांग्रेस सरकार के द्वारा वर्ष 2019 में दमोह में की जा रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के नेतृत्व में जबलपुर नाका विद्युत विभाग के सामने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस मामले में कांग्रेश नेताओं के दिए गए आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, पूर्व विधायक सोनावाई अहिरवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, रमन खत्री, आलोक गोस्वामी, कपिल सोनी, मनीष तिवारी, पवन तिवारी श्रीमती पुष्पा चिले, श्रीमती वर्षा रैकवार, विशाल शिवहरे सहित अन्य नेताओं पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।
आज पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया जी के नेतृत्व में सभी लोग जिला न्यायालय दमोह पहुँचे। सर्वप्रथम जयंत मलैया जी ने न्यायालय परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में दर्शन किए उसके बाद जिला बार रूम में अन्य अधिवक्ताओं से मुलाकात की और वहीं अपनी और अपने सभी साथियों सहित जमानत के लिए याचिका दायर की। शाम तक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ अन्य सभी को न्यायालय से जमानत दे दी गई। सभी पर धारा 341,147 के तहत मामला दर्ज था। जमानत लेने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ पूर्व विधायक सोनाबाई, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी, पुष्पा चिले, आलोक गोस्वामी, रमन खत्री, मनीष तिवारी, विशाल शिवहरे, पवन तिवारी, कपिल सोनी, राजकुमार जैन, राजू नामदेव, लालू जैन, नीलेश सिंघई, संतोष रोहित, पंकज जड़िया, रीतेश सोनी, अखिलेश हजारी, वर्षा रैकवार, हरि रजक, किस्सू खरें सहित बड़ी संख्या में मलैया समर्थक साथ रहे।
0 Comments