मंत्री राहुल सिंह पहुंचे विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने
दमोह। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर तथा आसपास के क्षेत्र के सभी मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन किए गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री राहुल सिंह अध्यक्ष MPWLC, आज सिद्ध स्थानों में
मंडपा हनुमान मंदिर, तीन गुल्ली दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, लक्ष्मणकुटी मंदिर, खेजरा मंदिर, कौरासा मंदिर, शिवाजी चौक मंदिर, शोभानगर मंदिर पहुंचे एवं पूजा अर्चना कर भगवान श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता एवं हनुमान भक्तों की मौजूदगी रही।
विधायक धर्मेंद्र सिंह वाहन रैली में सम्मिलित हुए
दमोह। जबेरा हनुमान जयंती के अवसर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की उपस्थिति में विशाल वाहन रैली व भव्य शोभायात्रा ग्राम चलो से निकाली गई यह बहादुरी 15 किलोमीटर की थी सभी कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते हुए ग्राम माला बम्होरी सिमरी जालम, डूमर, रोड ,पटना छपरवाहा, मुआर, मझगुआ, सगरा, कुसमी मढा होती हुई हनुमान मंदिर चिलोद पहुंची ।
जहां विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी का पूजन किया। इसके उपरांत विधायक धर्मेंद्र से लोधी ने प्रदेशवासियों व विधानसभा क्षेत्रवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा हम सब पर बरसेगी। क्योंकि कहा भी गया है कौन सा काज कठिन जग माही जो नहीं होत तात तुम पाही।इसके उपरांत हनुमान जी का गदा धारण कर जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाए।
कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई हनुमान जयंती
दमोह। श्री हनुमान प्रकटोत्सव एवं हनुमान जयंती पर बागेश्वर धाम सरकार के आशीर्वाद से कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का अखण्ड पाठ किया गया साथ बागेश्वर धाम सरकार 108 कन्याओं के विवाह में सम्मिलित हुए। दमोह शिष्य मंडल का तिलक एवं श्रीफल भेंट करके सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि सुंदर कांड का पाठ करके वह प्रभु श्रीराम से यही मनोकामना करते है कि नगर एवं प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहें।
व्यक्ति स्वस्थ रहे हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे सतीश जैन, निधि श्रीवास्तव, यशपाल ठाकुर, रजनी ठाकुर, सुदामा दुबे, रोहन पाठक, सोनू जैन, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, प्रजु यशोधरन, अनिल जैन, अखिल टंडन, राजा रौतेला, अमर सिंह, विक्रम ठाकुरन ने भी बागेश्वर धाम शिष्य मंडन का सम्मान करते हुए श्री हनुमान जी की वंदना की। इस अवसर पर सतीश दुबे, आशीष चर्तुवेदी, प्रशांत हजारी, धन सिंह राजपूत, संगीता श्रीधर, सतनाम जुनेजा, अरूण मिश्रा, सीताबाई पटेल, विकास मेलहोत्रा, गजराज सिंह सहित बांसातारखेड़ा एवं नगर के सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रहीं।
पं.राहुल शास्त्री ने हनुमान जन्मोत्सव का महत्व बताया
दमोह। देश दुनिया भर में राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वीर बजरंगबली का जन्म कब, कहां और कितने बजे हुआ था। यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे। जिसमे जिलाध्यक्ष पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह पं.राहुल शास्त्री ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन चित्रा नक्षत्र में भगवान हनुमानजी का जन्म हुआ है। उनका जन्म माता अंजना एवं पिता वानर राज केसरी के यहां हुआ है। हनुमानजी को शिवजी के एकादश रूद्र के रूप में भी जाना जाता है।
हनुमानजी को सभी देवताओं से वरदान प्राप्त है। अष्ट सिद्धि एवं नव निधि के दाता हैं। हनुमानजी को सप्त चिरंजीवी में स्थान प्राप्त है। हनुमानजी अजर, अमर हैं। इसलिए हम लोग उनकी जयंती नहीं मनाते हुए उनका जन्म उत्सव मनाते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।सुबह के समय हुआ जन्म- पं.राहुल शास्त्री बताते हैं कि हनुमानजी का जन्म प्रातः काल मे मेष लग्न में हुआ है। हनुमानजी हर गांव एवं हर शहर की खेड़ापति के रूप में रक्षा करते हैं। हनुमानजी की आराधना से शनि, राहु, केतु, मंगल, सूर्य आदि क्रूर ग्रहों की शांति होती है। सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर मे पं हेमंत पाठक द्वारा अभिषेक किया गया एवं समस्त श्रृद्धालू भक्तगणो ने भक्तिभाव से पूजन अर्चन हवन करके हनुमान जन्मोत्सव मनाया।
तेन्दूखेड़ा में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
दमोह। तेन्दूखेड़ा में पिछले दो साल से कोरोना के बाद इस वर्ष राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव का पर्व तेन्दूखेड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के प्रत्येक हनुमान मंदिरों में रात से ही रामायण, सुन्दर काण्ड एवं भजन-कीर्तन होते रहे, सुबह से ही हनुमान मंदिरों में हवन पूजन भंडारे के साथ तेन्दूखेड़ा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
शोभायात्रा बेहद ही भव्य नजर आई, जिसमे बैंड बाजे डीजे की धुन पर हनुमान के भक्त नाचते हुए नजर आए, साथ भगवान हनुमान की प्रतिमा विशेष रथ पर निकाली गई, शोभायात्रा में डीजे पर हनुमान के भजनों एवं श्रद्धालुओं की जयकार से आकाश गुंजायमान हो रहा था। नगर के मढ़िया घाट हनुमान मंदिर भौड़ी हनुमान मंदिर जनपद पंचायत के हनुमान मंदिर रे़ज परिसर हनुमान बजरंगबली चौराहा हनुमान मंदिर पंचवटी हनुमान मंदिर नरगुवा मंठ हनुमान मंदिर दौनी के हनुमान मंदिर पडाबाबा हनुमान मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान शाम को मढिया घाट से हनुमान जी की भव्य शौभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई।
साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के लोगों के तारादेही चौराहे पर भंडारे व प्रसाद वितरण किया गया जयश्रीराम व हनुमान जी का जयकारे लगाते हुए प्रसाद वितरण किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई इस दौरान नगर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी बीएल चौधरी उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी उपनिरीक्षक उमेश करोलिया श्री सिलास सहित पुलिस बल मौजूद था शौभायात्रा नगर के अंदरूनी मार्गों से भी निकाली गई जहां देर रात तक कार्यक्रम चलते रहे
0 Comments