दमोह। प्रदेश की प्रमुख समाज सेवी संस्था मिड इंडिया क्रिश्चियन सर्विसेस एवं नव जागृति एजुकेशन सोसायटी की सह संस्थापिका एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ श्रीमती पुष्पा लाल की अंतिम संस्कार विधि गुरुवार को दमोह चर्च भवन में श्रद्धांजलि सभा के साथ हुई ..
इस अवसर पर दमोह के गणमान्य लोगों के अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल अजय सिंह और भाजापा युवा नेता दीपू भार्गव के अलावा मनु मिश्रा ,संतोष भारती सहित सिख समाज के लोगों के अलावा साथ सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने स्व डॉ श्रीमती पुष्पा लाल जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये
वहीं चर्च भवन में विशेष आराधना की गई जिसमें संचालन डॉ विवर्त लाल द्वारा श्रद्धांजलि सभा में प्राथना डॉ श्रीमती इन्दु लाल ने की।
इस अवसर पर स्व श्रीमती लाल के जीवन पर डॉ श्रीमती शीला लाल द्वारा अपने विचार रखे वहीं उनके छोटे पुत्र डॉ अजय लाल ने अपनी माता से प्राप्त शिक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सभी ने माता के जीवन से जो सीखा है परिपूर्णता का जीवन साथ ही परिपूर्णता से प्रेम के साथ जीवन का मकसद होंन चाहिए जरूरत मंदों को हमारे जीवन से कितना लाभ पहुँचा यही सार्थक जीवन है जोश हॉवर्ड के द्वारा विशेष प्राथना की गई।
अंत में सभी उपस्थित जनों का विशेष रूप से आभार राजकमल डेविड के द्वारा व्यक्त किया गया । श्रद्धांजलि सभा के बाद उनको अंतिम संस्कार की विधि के लिए प्रभु वाटिका में मसीही विधि अनुसार उन्हें अंतिम विदाई दी गई इस अवसर हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही ।
0 Comments