मंदिर के पास अतिक्रमण को लेकर बागेश्वर महाराज का बड़ा बयान.
श्री बागेश्वर पीठाधीश्वर पूज्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी ने दमोह के कादीपुर में कथा महोत्सव के दौरान कहा श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर मंदिर के पास अतिक्रमण है जिसको शीघ्र ही शासन प्रशासन को हटाना चाहिए ।श्री बागेश्वर महाराज ने कहा कि यह उनका अंतर्मन कर रहा है कि वहाँ अतिक्रमण है।श्री महाराज जी ने कहा कि इसके पहले भी बांदकपुर अतिक्रमण का विषय लगातार उनके सामने आ रहा है।
गजरथ महोत्सव में आज मुख्य रूप से जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी सिद्धार्थ मलैया राजकुमार जैन राघवेंद्र सिंह जी भैया तिलक सिंह लोधी विनय मलैया जयकुमार जैन घटेरा शामिल हुए उन्होंने मुनि श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। आयोजन समिति मीडिया प्रभारी निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने बताया कि कार्यक्रम मैं हजारों की संख्या में अधिक लोगों ने भाग लिया है। अन्य क्षेत्र से प्रतिमा प्रतिष्ठित होने के बाद अपने-अपने क्षेत्र रवाना हो गई हैं वहीं स्थानीय मंदिरों में सात प्रतिमाएं सुबह मंदिर जी में विधि-विधान से स्थापना की जाएगी।
असाटी समाज महिलाओं द्वारा समर कैंप आयोजित
दमोह। शहर के असाटी वार्ड 1 स्थित असाटी समाज संस्कार भवन में असाटी समाज महिलाओं द्वारा समर कैंप का तीन दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें बेटियों, बहनों द्वारा बैकरी क्लास, ड्राइंग व मेहंदी क्लास में बच्चों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया. असाटी समाज की महिलाओं के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में केक बनाने की विशेष विधी बताई गई। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व असाटी समाज महिला अध्यक्ष श्री मति नंदा असाटी, अध्यक्ष श्रीमती शैलजा सहित असाटी महिला समिति दमोह की पदाधिकारी और महिलाओं की उपस्थिति रही।
समापन में पदाधिकारी महिलाओं का स्वागत सत्कार बहुत अच्छे से किया। असाटी समाज महिला अध्यक्ष श्रीमती शैलजा असाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला समिति के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें मेहंदी, ड्राइंग और बेकरी सभी क्लास में महिलाएं बच्चे लड़कियां उपस्थित रहे। तरह-तरह के केक महिलाओं द्वारा सीखे ओर बनाये गए जिनकी उपस्थिति भी अधिक से अधिक रही। सभी ने एक से बढकर एक ड्राइंग बनाकर प्रस्तुति दी।
लड़कियों ने बहुत सुंदर-सुंदर मेहंदी की डिजाइन बनाई और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी का प्रदर्शन बहुत बढ़िया था, समापन अवसर पर उन सभी का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने ने प्रशिक्षण दिया है उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, बच्चों को पेंसिल सेट प्रदान किए गए। सभी पदाधिकारियों का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने तन-मन-धन से मेरा साथ दिया। समाज की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपना कीमती वक्त मुझे दिया।
0 Comments