Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

निजी जमीन पर बोर उत्खनन कर रही दो बोरिंग मशीन जब्त.. जलसंकट की दस्तक के बीच बोर कराना महंगा पड़ा..तेंदूखेड़ा में नायब तहसीलदार की कार्यवाही से हडकंप

 तेंदूखेड़ा में नायब तहसीलदार की कार्यवाही से हडकंप

दमोह जिले में जलसंकट की भीषण दस्तक के बीचभीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में निजी भूमि पर बोरों के उत्खनन पर रोक लगा दी गए। उसके बावजूद जिले में जगह जगह बोर उत्खनन जारी हैं.. रामादेही में बिना अनुमति  निजी जमीन पर बोर उत्खनन का कार्य बोरिंग मशीन द्वारा पाए जाने पर दो मशीनों को जब्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा किया गया है। साथ ही प्रतिवेदन पंचनामा बनाकर एसडीएम को प्रस्तुत किया गया है जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी..

तेंदूखेड़ा नगर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम रामादेही में बुधवार को बोरिंग मशीन द्वारा निजी जमीन पर बोर उत्खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना नायब तहसीलदार  विजय साहू को मिली उन्होंने मौका स्थल पर पहुंचकर बोर उत्खनन पर रोक लगाते हुए दो बोरिंग मशीन को जप्त कर तहसील कार्यालय में रखवाया है आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम उप प्रतिवेदन भेजा गया है। ज्ञात हो कि गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर  ने बोर उत्खनन पर रोक लगाई है। और पूर्व में है यह आदेश दिया है कि यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उसके बावजूद  भी रात के अंधेरे में दिनदहाड़े बोर कराये जा रहा है।  कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना हो रही है और प्रशासन के नुमाइंदे की नजरों के सामने  हो रहा है सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि रोक लगाने के बाद मशीन संचालक ने बोरिंग के रेट बढ़ा दिए हैं। अब लोगों को अवैध तरीके से बोरिंग कराने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। 

bour

पिछले माह जिला प्रशासन द्वारा बोर उत्खनन प्रतिबंधित कर दिया गया था। फिर भी इसका पूरी तरह पालन नहीं हो पा रहा है। प्रतिबंध से पहले बोर उत्खनन का रेट 110 से 120  रुपए फीट के हिसाब से बोरिंग की जा रही थी लेकिन प्रतिबंध के बाद बोरिंग का रेट बढ़ाकर 140 से 150 रुपए फीट कर दिया गया है। यह काम पूरी तरह सेटिंग से चल रहा है। इसके लिए पहले बोर उत्खनन के लिए संपर्क किया जाता है। इसके बाद तय स्थान को देखा जाता है। तब रात के अंधेरे और दिनदहाड़े  बोर मशीन तय स्थान पर पहुंचती हैं। इसके लिए उनका पूरा नेटवर्क सक्रिय रहता है।  इस संबंध में नायब तहसीलदार विजय साहू ने बताया कि बिना अनुमति  निजी जमीन पर बोर उत्खनन का कार्य बोरिंग मशीन द्वारा पाए जाने  पर दो मशीनों को जब्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा किया गया है। साथ ही प्रतिवेदन पंचनामा बनाकर एसडीएम को प्रस्तुत किया गया है जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments