दमोह। भारतीय संस्कृति एवं धर्म में नववर्ष की शुरुआत विक्रम संवत के प्रथम माह चैत्र से मानी गई है चैत्र माह की वर्ष प्रतिपदा से ही नवरात्र का प्रारंभ होता है इसी दिवस को समस्त हिंदू अपना नववर्ष मनाते हैं हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित कर नववर्ष मनाया गया..
झंडा वंदन कार्यक्रम में जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी जिला उपाध्यक्ष ब्रज गर्ग संजय सेन अमित बजाज जिला मंत्री वर्षा रैकवार जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, पवन तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन, मंडल रश्मि वर्मा, डॉली जैन, प्रिंसी जैन, महामंत्री श्याम विश्वकर्मा, राजुल चौरहा, संदीप शर्मा, रिंकू गोस्वामी, गणेश जाटव, नर्मदा पटेल, राणा ठाकुर, संभव सिंघई, मनीष असाटी, हर्ष पटेल, कार्तिक शैलार, ओम विश्वकर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
जबेरा विधायक के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकली
दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में विशाल नवरात्रि पर विशाल बाईक रेली तेजगढ़ हरई माता मंदिर से तेजगढ़ करोदी पडरिया पतलोनी माडनखेडा सुनवाई उमरिया बीस किलोमीटर 250 से ज्यादा बाईक रेली निकाली जाएगी जिसमें जवेरा विधानसभा के सेकडो ग्राम से पांच सो अधिक लोग जवेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ बाईक रेली में चलें।
विद्यार्थी परिषद ने तिलक वंदन कर मनाया हिंदू नववर्ष
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया गया हिंदू नववर्ष एसएफ़डी जिला सयोंजक नीलेश राठौर ने बताया कि चैत्र प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष शहर के विवेकानंद चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यर्पण तिलक बन्दन कर चौराहे से निकलने वाले आमजन को तिलक लगाकर मनाया। सभी को शुभकामनाएं दी।
नगर मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि वैसे तो पूरी दुनिया अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल जनवरी के महीने से शुरू हो जाता है, लेकिन वैदिक हिंदू परंपरा और सनातन काल गणना में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर नववर्ष की शुरुआत होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ब्रह््राजी ने समस्त सृष्टि की रचना की थी इसी कारण से हिंदू मान्यताओं में नए वर्ष का शुभारंभ होता है। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित जिला संघठन मंत्री आदित्य बरमैया, शैलेन्द्र परिहार, ललित पालीवाल, रणजीत चौरसिया, नवीन, नमन सांडिल्य, बसन्त राजपूत आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
श्री झूलेलाल जयंती महापर्व चेटीचंड धूमधाम से मनाया
दमोह। भारत देश विभिन्न धर्म, संस्कृति और समुदाय का देश है। यहां पर विविध संस्कृतियों के दर्शन होते हैं। इसीलिए कहा जाता है अनेकता में एकता हिंद की विशेषता। यहां पर हर धर्म, संप्रदाय के लोग सारे त्यौहारों को एक-साथ मिलकर बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाते हैं। फिर चाहे वो होली हो, दिवाली हो, राखी हो, ईद हो या कोई भी त्यौहार, यह सभी त्यौहार भारत में पूरे जोश के साथ मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में सिंधी समुदाय का पर्व चेटीचंड भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
भगवान झूलेलाल का जन्मदिन चेटी चंड के रूप में देशभर में मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत सुबह मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन कर और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर की जाती है। इस पर्व के दिन लोग अपनी मन्नत पूरी करते हैं। ऐसे लोग जिनकी मन्नत-मुराद पूरी हो जाती है वे बाहराणे साहब की आटे के दीये बनाकर पूजा कर, उसे जल में प्रवाहित कर देते हैं। इस तरह से लोग ईश्वर को अपनी मुराद पूरी करने के लिए धन्यवाद देते हैं। इसी पर्व को नगर के सिंधी समाज के द्वारा नव वर्ष के रूप में मनाया जाने वाला चेटीचंड उत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें सिंधी समाज के लोगों ने जगह-जगह झांकियां निकाली और नृत्य कर इस जश्न को उत्साह पूर्वक मनाया।
दिन भर चले सभी कार्यक्रमों में सुबह 8 बजे इष्ट देवता श्री झूलेलाल का जल अभिषेक एवं सुबह 9 बजे देश प्रदेश की खुशहाली के लिए महा आरती तत्पश्चात 10 बजे बाइक रैली आयो लाल झूलेलाल के जयकारों के साथ शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए वापस झूलेलाल मंदिर में समापन कर सिंधी समाज पंचायत एवं झूलेलाल सेवा समिति द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। दोपहर 12 बजे पूज्य श्री बहराणे साहिब जी की पूजा अर्चना एवं छप्पन भोग का वितरण किया गया दोपहर 1 से 3 तक आम भंडारा एवं दोपहर 3 बजे रंगोली सजाओ प्रतियोगिता (घर के सामने) 4 बजे बहराणे साहब की विशाल भव्य शोभायात्रा जिसमें सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा में जगह-जगह स्वागत रंग बिरंगी रोशनीयों के बीच संस्कृत कार्यक्रम कई जगहों पर व्यापारियों द्वारा स्वागत के लिए ठंडा जल शरबत स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
बहराणे साहब की शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर सिंधी कैंप भ्रमण कर तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, घंटाघर, टॉकीज चौराहा पुरैना तालाब में बहराणे साहब की पूजा अर्चना पंडित महेश शर्मा द्वारा पल्लव कर ज्योति विसर्जन किया और इस मौके पर सिंधी समाज पंचायत दमोह, श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति, श्री झूलेलाल मंदिर महिला सेवा समिति, सिंधु सेवा ग्रुप, श्री मित्र मंडल गणेश उत्सव सेवा समिति ,बाबा गुरमुखदास सेवा मंडल दमोह, श्री स्वामी शांति प्रकाश सेवा मंडल दमोह, श्री मित्र मिलन दुर्गा उत्सव सेवा समिति, श्री भारतीय सिंधु सभा शाखा, श्री बढ़ते कदम सेवा समिति दमोह के सभी समितियों की उपस्थिति रही।
0 Comments