जबेरा निवासी बाइक सवार दो युवकों की मौत..
दमोह जबलपुर रोड पर गुबरा कटंगी के बीच रविवार शाम सड़क हादसे में जबेरा निवासी बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो जाने तथा तीसरे किशोर की हालत गंभीर होने का घटनाक्रम सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी गुबारा के बीच श्रद्धा धाम के सामने इंडिगो कार और बाइक में भिड़ंत के बाद बाइक में आग लग जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मौके पर कटंगी थाना पुलिस पहुंची। इंडिगो कार एमपी 22 सीए 5129 के छतिग्रस्त मिलने तथा मौके पर 3 गम्भीर घायल मिले। जिनको एम्ब्यूलेंस से मेडिकल कालेज जबलपुर भेजने पर डाक्टर ने आनंद प्रधान उम्र 20 वर्ष एवं महेश उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी ग्राम घाना थाना जबेरा जिला दमोह को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे घायल बृजेश गौड़ उर्फ करिया उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम घाना थाना जबेरा का इलाज जारी है। फिलहाल कार सवार लोगों का पता नहीं लग सका है। कटंगी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है..
0 Comments