दमोह। तेन्दूखेड़ा पुलिस ने तीन ऐसी लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जिनपर दुष्कर्म सहित अनेक धाराओ पर मामला दर्ज है पुलिस ने ये कार्यवाही जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर की है जहाँ नाबलिक लड़की के व्यापनो में उसने ये खुलाशा किया था वह जिस युवक के साथ मिली थी उसके अलावा उनके साथियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है और उसी व्यनो के आधार पर ये कार्यवाही हुई है
जिस मामले में आज तीन लोगों को जैल भेजा गया है वह थाने अंतर्गत आने बाले सैलवाड़ा ग्राम का है सैलवाड़ा ग्राम से 28 अक्टूबर 2021 को एक नाबलिक लड़की लापता हो गई थी। लड़की की गुमसुदगी उनके पिता दुवारा तेन्दूखेड़ा में दर्ज कराई गई थी पुलिस अपने हिसाब से लड़की की खोजबीन में लगी थी उसी दौरान उसके पिता ने जबलपुर हाई कोर्ट में एक याचिका लगा दी थी जिसमे उसने पुलिस को पार्टी बनाया था बाद में पुलिस ने खोजबीन में तेजी दिखाई और मुखबिर से सूचना मिली कि जिस लड़की को पुलिस खोज रही है वह भौपाल में है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने ए एस आई मुबारक खान के साथ टीम भोपाल भेजी और 28 जनवरी को वह नाबलिक लड़की भोपाल में मिल गई साथ ही उसके एक युवक भी मिला जिसके साथ नाबलिक रह रही थी। नाबलिक लड़की बरामद के बाद उसके व्यान तेन्दूखेड़ा थाने में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक द्वारा लिए गए थे बयानों में नाबालिक लड़की ने उसी वक्त पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे जिसके साथ रह रहे बाद में तेन्दूखेड़ा पुलिस ने उस युवक पर दुष्कर्म धाराम पर मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेजा गया..
इधर
नाबलिक को तेन्दूखेड़ा पुलिस ने बरामद करने के बाद उसे 164 के बयानों के लिये दमोह जाया गया जहा नाबिल्कि ने केवल उस युवक पर दुष्कर्म करने की बात कही जिसके साथ नाबलिक रह रही थी बाद में तेन्दूखेड़ा पुलिस ने नाबलिक को जबलपुर हाईकोर्ट में पेश किया तो नाबलिक ने एक के साथ अन्य यूबको पर भी दुष्कर्म करने की बात बयानों में कही जिसके बाद हाईकोर्ट ने उस सभी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ पर मामला दर्ज करने तेन्दूखेड़ा पुलिस को निर्देश दिये जिसके बाद आज तीन लोगो को पुलिस ने पकड़ा और मामला दर्ज करने के बाद उनको कोर्ट में पेश किया।
पकड़े गये तीन युवकों के सबध में ए एस आई मुबारक खान ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद आज तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनको कोर्ट में पेश किया गया है इन सभी पर नाबलिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी है। टी आई बी एल चोधरी ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद दमोह पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार तेन्दूखेड़ा एस डी ओ पी के निर्देश पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने नाबलिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया था जिन पर धारा 363, 366 376 पास्को एक्ट के साथ अन्य धाराओ पर मामला दर्ज है।
मामले में एक आरोपी पहले जैल जा चुका है और आज जिन तीन आरोपी को जेल भेजा जा रहा है उनमें मुनीम पिता बुध्द आदिबासी उम्र 42 निवासी सैलवाड़ा हल्के पिता ओमकार आदिबासी उम्र 22 वर्ष निवासी बधना सोनु पिता हल्के भाई यादव उम्र 28 वर्ष निवासी सैलवाड़ा है सभी की गिरफ्तारी करके कोर्ट में पेश किया गया जहा से तीनो को जेल भेजा जा रहा है आरोपीयो को पकड़ने में उपनिरीक्षक प्रदीप चोधरी ए एस आई मुबारक खान ए एस आई आनंद अहिवाल एस सी एम उमा अहिवाल आरक्षक में विशाल बेन रवि कुमार सूर्यकांत भूपेंद्र सिंह सलमान खान रक्षा समिति सदस्य सलीम खान का विशेष योगदान रहा। विशाल रजक की रिपोर्ट
0 Comments