3 जिलों की सीमा में फैले नौरादेही अभ्यारण में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में जहां इजाफा हुआ है वही पानी की कमी के चलते वन्यजीवों का नदी सरोवरो की तरफ पलायन बड़ा है ऐसे में अब बाघों को शिकार की तलाश में नदी किनारे डेरा डाले हुए भी देखा जा सकता है। बाघों की अठखेलियां की ऐसी ही कुछ तस्वीर सैलानियों के विदेशी कैमरे में कैद बात सामने आई है..
सागर दमोह नरसिंहपुर जिले में फैले नौरादेही अभ्यारण में गर्मी बढ़ने के साथ वन्यजीवों को जल सरोवर के किनारे पसंद आने लगे हैं तथा सुबह शाम यह पानी पीने के अलावा यहां पर मस्ती के मूड में अठखेलियां करते हुए भी नजर आते हैं। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को भी इंतजार रहता है कि कब वह वन्यजीवों की अनदेखी लाजवाब हरकतों को अपने कैमरे में कैद करे। अभयारण्य में बाघों की संख्या 8 हो जाने के साथ ही सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बाघों की वह जोड़ी बनी हुई है जो साथ में घूमती फिरती मस्ती मूड में अक्सर नजर आती है। यहां पहुंचे पर्यटको के बीच भीषण गर्मी में नदी किनारे अठखेलियां करते हुए बाघों का दीदार करना पहली पसंद बना हुआ है इसके लिए पर्यटक काफी दूर से घंटों तक कैमरे दूरबीन की मदद से नजरें गड़ाए रहते हैं कब बाघ पहुंचे और वह उनको अपने कैमरे में कैद करें।
0 Comments