दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जटाशंकर के पास बजरिया वार्ड नं.6 में आज 5 मार्च को दोपहर 2 बजे महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन लोकापर्ण करेंगे। कार्यक्रम में वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉपोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह विधायक अजय टंडन पूर्व मंत्री जयंत मलैया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतमसिंह लोधी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ताज मयंक एवं मोहित की तिकड़ी से पमरे की जीत
दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल एवं सांसद दमोह के संसदीय क्षेत्र दमोह में विकसित एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 79वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021.22 लीग स्टेज का आयोजन किया जा रहा है।
04 मार्च को पहला मैच उत्तर रेलवे एवं दक्षिण रेलवे के मध्य खेला गया जिस मैच में उत्तर रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 6.0 से पराजित किया, उत्तर रेलवे की ओर से हरसाहिब सिंह एवं हरताज सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो.दो गोल किए। दूसरा मैच पूर्व रेल एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बीच खेला गया जिसमें पूर्व रेलवे ने 4.0 से जीत हासिल की। पूर्व रेल की ओर से एएम तिर्की ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 वें एवं 58वें मिनट में क्रमश दो फील्ड गोल करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एपीण् सिंह एवं ए इक्का ने भी एक.एक गोल किया। तीसरे मैच में मेजबान पश्चिम मध्य रेलवे ने उत्तर पूर्व रेलवे को 5.3 से पराजित किया। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से ताज ने 2 मोहित ने 2 तथा मयंक जेम्स ने एक गोल करते हुये टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
दमोह। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत अपर कलेक्टर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जबलपुर एवं स्वच्छता सर्वेक्षण नोडल अधिकारी दमोह निधि सिंह राजपूत दमोह पहुंची उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था देखने हेतु सुबह से ही औचक निरीक्षण किया सबसे पहले नगर पालिका ट्रेंचिंग ग्राउंड लाडन बाग पहुंचकर निरीक्षण किया एवं सीएमओ बीएल सिंह को व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश दिए उसके बाद बेलाताल किल्लाई नाका चौराहा (आजादी का अमृत महोत्सव चौक) गड़ी मोहल्ला अस्पताल चौराहा नेहरू पार्क आदि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी दमोह में ठीक चल रही है सफाई व्यवस्था पर थोड़ा और ध्यान देना है लोगों को जागरूक करने हेतु और गतिविधियां बढ़ाई जाएं कचरा गाड़ी समय पर वार्डों में पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें एवं लोगों से कचरा गाड़ी में कचरा डालने हेतु प्रेरित करें उन्होंने कहा कि जिन चौराहों पर विद्युत पोल डिवाइडर के ऊपर पेड़ पर या अन्य जगहों पर छोटे कट आउट फ्लेक्स इत्यादि लगे हुए हैं तत्काल उन्हें निकाला जाए एवं कहा कि लोग प्लास्टिक का उपयोग ना करें इसके लिए उन्हें प्रेरित करें एवं दुकानदार या नागरिक खुले में कचरा फेंकते हैं तो जुर्माना किया जाए एवं सीएमओ को निर्देशित किया गया शहर के सभी एंट्री पॉइंट की समुचित सफाई व्यवस्था पेंटिंग इत्यादि का कार्य किया जाए एवं नेकी की दीवार को व्यवस्थित तैयार किया जाए इस अवसर पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी आकाश उदेनिया विकास तिवारी सहित सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर की मौजूदगी रही।
0 Comments