महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर का प्रथम दीक्षान्त समारोह महामहिम राज्यपाल म.प्र.एवं कुलाधिपति श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल की अध्यक्षता एवं डॉ.कैलाश सत्यार्थी (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित) के मुख्य आतिथ्य में 16 मार्च 2022 को दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया है।
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री जेपी मिश्रा ने सभी सम्मानियों जनों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है। दीक्षांत समारोह मे वर्ष 2016-17 से 2020-21 सत्र तक विनियमों के प्रावधानानुसार सम्मानित किया जायेगा। स्नातकोत्तर पात्र विद्यार्थियों मे श्रीमती रोहिणी जैन धर्मपत्नी अभिप्रिंस घुवारा का स्वर्ण पदक (GOLD MEDAL) हेतु चयन हुआ है।
गौरतलब है कि स्नातकोत्तर संस्कृत विद्यार्थियी रोहिणी जैन पौत्र-बधू स्व.कपूर चन्द्र घुवारा "पूर्व विधायक" एवं बहू श्रीमती प्रियंका पवन घुवारा बेटी बासा दमोह निवासी श्रीमती विमलेश राकेश जैन ने शासकीय ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव महाविद्यालय दमोह से शिक्षा अध्ययन किया था। प्राचार्य महोदय डॉ.के पी अहिरवार, प्रो. कुंवरसिहं बामनिया संस्कृत विभाग महा विद्यालय परिवार द्वारा एवं सभी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हादिक बधाई शुभकामनाएं दी है।
0 Comments