दमोह। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड दमोह में 79वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021.22 के सेमीफायनल मुकावलों में उत्तर रेलवे नई दिल्ली एवं दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद की टीमों ने धमाकेदार जीत दर्ज करके फायनल में जगह बना ली है। 14 मार्च को फाईनल हार्डलाइन मैच सुबह सढ़े आठ बजे से .पूर्व रेलवे कोलकाता विरुद्ध रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला एवं दोपहर ढाई बजे से बजे फाईनल मैच. उत्तर रेलवे नई दिल्ली विरुद्ध दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के बीच खेला जाएगा..
रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने पूर्व रेलवे कोलकाता को 3.1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ में उत्तर रेलवे के शिवम आनंद ने पहले मिनट में ही एक शानदार फील्ड गोल करते हुए टीम को 1.0 की बढ़त दिला दी जिसे 12 वें मिनट में पूर्व रेलवे के रियाजुद्दीन ने एक शानदार फील्ड गोल करते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात उत्तर रेलवे के शिवम आनंद एवं मोहित ने एक.एक गोल और करते हुए टीम को 3.1 से जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को 2.1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दक्षिण मध्य रेलवे के सुमन कुजूर ने 5वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के द्वारा एक गोल करते हुए टीम को 1.0 की बढ़त दिलाई। 39 वें मिनट में दक्षिण मध्य रेलवे के अय्यप्पा ने एक शानदार फील्ड गोल करते हुए टीम को 2.0 की बढ़त दिला दी। रेल कोच फैक्ट्री ने मैच में वापसी के भरसक प्रयास किए किंतु अंतिम समय में वह केवल एक ही गोल कर सकी और अंततः दक्षिण मध्य रेलवे ने 2.1 से यह मैच जीत लिया।
आज के मैच में विधायक अजय टंडन एवं संजय शर्मा, जिला कांगेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ओपी खरे सेनि अतिरिक्त सदस् रेलवे बोर्ड, डॉ आशुतोष गर्ग, महासचिव पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, जी एस चावला कोषाध्यक्ष पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, वासुदेव गर्ग, महेन्द्र सिंह चावला, रविन्दर डिप्टी डायरेक्टर, आरएसपीबी एवं परवीन समन्वयक आरएसपीबी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कबड्डी व्हालीबाल के फायनल, विधायक कप का समापन
दमोह। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में पुलिस ग्राउन्ड पर बालक वर्ग में कबड्डी बालिका विधायक कप का समापन हो गया बालिका कबड्डी में 6 टीमे खेल विभाग 10 आर क्लब, ए.आर. क्लब, के.एन.कालेज एवं दमोह क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें विजेता दमोह इलेवन रही उपविजेता खेल विभाग एवं तृतीय विजेता आर इलेवन रहीं। जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि विधायक कप के खेल में बच्चो और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहीं।
सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथि दमोह संगठन प्रभारी विधायक संजय शर्मा, विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, वीरेन्द्र दबे, यशपाल ठाकुर, राजू राय, वीरेन्द्र राजपूत, राजेश पटेरिया, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, रजनी ठाकुर, अनिल जैन, खिल्लू ठाकुर, अनिल गोदरे, शानु जुनेजा का पुष्पहार से स्वागत शैलेन्द्र चौधरी ग्रामीण युवा समन्वयक, रजनी पाल जिला कोच, नीलम पटेल, प्रीति बर्मन, अभितेन्द्र बाजपेई, रेशु चौहान ने किया। उसके बाद सीनियर एवं जुनियर सीएलआर क्लब एवं सीनियर क्लब के बीच फायनल मैच हुआ जिसमें तीन पाटियों में टीम विजेता रहीं।
टुर्नामेन्ट के पश्चात् बालक वर्ग में बालीबल में प्रथम को 5000 द्वितीय को 3000 तृतीय को 2000 की प्रोत्साहन राशि सहित विधायक कप ट्राफी मेडिल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मैच के रैफरी सुदर सुमन, विनय दुबे, शशांक गोदरे, शिवम पटेल रहें। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि युवाओं की खेलों में रूचि बनी रहें उसके लिये समय समय पर आयोजन होते रहेगें। संचालन वीरेन्द्र राजपूत द्वारा किया गया।
0 Comments