Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

हेलीकॉप्टर से पहुँची माँ कर्मा देवी स्वर्ण कलश यात्रा.. धूमधाम के साथ मनाई गई माँ कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती.. तेंदूखेड़ा जबेरा में हुआ भव्य समारोह आयोजित..

 हेलीकॉप्टर से पहुँची माँ कर्मा देवी स्वर्ण कलश यात्रा.. 


दमोह। साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी की1006 वीं जयंती पर स्वर्ण कलश यात्रा का हेलीकॉप्टर से तेंदूखेड़ा आगमन हुआ। साहू महा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकिरण साहू के नेर्तत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगीरथ साहू,राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष चंदन साहू, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू  बूंदी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष राठौर ,जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू, गुड्डा साहू, गजेन्द्र महाजन, पूनम बद्री साहू,वीरेंद्र साहू,शुभम नायक, मुकेश साहू, माखन साहू, सौरभ साहू के साथ तेंदूखेड़ा व जबेरा पालकी के साथ कलश यात्रा पहुँची।

तेंदूखेड़ा में हजारों की संख्या में यात्रा का स्वागत किया..

sahu

 प्रदेश अध्यक्ष रविकिरण साहू ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि 32 स्थानों पर हेलीकॉप्टर से कलश यात्रा पहुँचेगी।व17अप्रैल से माँ कर्मा रथ पूरे प्रदेश में घूमेगा।और19मार्च 2023 को जम्बूरी मैदान में संकल्प रैली के रूप में समापन होगा।प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोने कोने में एकता का परिचय देते हुए सभी एकजुटता से साहू समाज की जनगणना करवाएं।और 14 प्रतिशत की आबादी को उजागर करके बताएं।चंदन साहू जी ने साहू समाज के गौरव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों योजनाओं की सराहना करते हुए साहू समाज के लिए गर्व है व पूरे देश विदेश में भी डंका बजा कर रख दिया है।

stendra

भगीरथ जी व संतोष राठौर जी ने सभी स्वजातीय बंधुओ को जगाने की अलख जगाई।तेंदूखेड़ा में विधायक धर्मेंद्र लोधी,पूर्व विधायक प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव,भाजपा जिला मंत्री रश्मि साहू,पूर्व पार्षद गिरजा साहू,सरपंच विनीता ठाकुर, sdo बी एल साहू,रामकुमार साहू, एडवोकेट रतन साहू,तेंदूखेड़ा अध्यक्ष गौरीशंकर मालगुजार, नेमीचंद साहू,राजकुमार साहू,राकेश सेठ, मनीष साहू सहित अन्य पदाधिकारी व डीएफ ओ,sdop ,ti समेत गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। मंच संचालन दिनेश साहू व आभार रतन साहू ने किया।

जबेरा में भव्यता के साथ कर्मा जयंती मनाई गई
 जबेरा में साहू समाज ने कर्मा जयंती पूरी भव्यता के साथ आयोजित की जिसमे जबेरा जनपद के आसपास के ग्रामो के बड़ी संख्या में साहू समाज के सदस्य सम्मिलित हुए। जयंती के अवसर पर एक विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें रथ एवम घोड़े सजे हुए शामिल थे जिसमें कर्मा देवी की प्रतिमा  सवार करके शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जबेरा उत्कृष्ट विद्यालय से नया बाजार तक गई।

jbera

उसके पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो साहू समाज के सदस्यगण शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांताध्यक्ष रविकिरण साहू,प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र साहू, जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू अतिथि के रूप में उपस्थित हुए वही आशाराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष  महेश साहू, महामंत्री मदन साहू, सचिव नीलेश साहू, उपाध्यक्ष शिवम साहू, बन्दरकोला से महेश साहू, जबेरा से डालचंद साहू, राधेलाल साहू, बट्टूलाल साहू,लटोरी साहू,रमेश साहू,कल्लू साहू,गुड्डा साहू,सूरज साहू, राजेश साहू, दुर्गा साहू,सचिन साहू,सुखनन्दन साहू, काशीराम साहू,विनोद साहू, टट्टू साहू,अंशुल साहू, राजा, रवि ,सुशील ,सचिन, दुर्गा,दीपक मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं पुरुष एवम बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments