दमोह। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देव श्री जादेव श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में जोरदार तैयारियां चल रही है। इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह ने आज बांदकपुर में क्षेत्र पदाधिकारियों, अधिकारियों, समाजसेवी जनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में महाशिवरात्रि शिव विवाह महोत्सव मेला में 1 मार्च मंगलवार बांदकपुर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओ के संदर्भ में चर्चा की गई। महा शिवरात्रि पर मंदिर साज.सज्जा, सफाई, प्रकाश, जल, शौचालय, आवास भोजन आदि व्यवथाओं के अलावा प्रसाद वितरण, जल चढ़ाने एवं दर्शन हेतु व्यवस्थाओं, पंडाल व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सिक्योरिटी सुरक्षा गार्ड, चिकित्सा व्यवस्थाको लेकर चर्चा के बाद जिम्मेदारियां दी गई..
बैठक में मंदिर ट्रस्ट कमेटी मंदिर समिति अध्यक्ष कृपाल पाठक, श्री राम पटेल भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, आलोक गोस्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश लोधी, वीरू नेमा, बांदकपुर सरपंच प्रतिनिधि राधे यादव, पिपरिया साहनी सरपंच भारत सिंह, मोंटी रैकवार, दीपक मिश्रा, संजय गौतम, शंकर गौतम, गुलाब सिंह, झाम सिंह, हिंडोरिया थाना एवं बांदकपुर चौकी प्रभारी, जनपद दमोह, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, नगर पालिका आदि के अधिकारी मौजूद रहे।
28 फरवरी को अनेक क्षेत्रों से आ रहे है कांवरिया..
बांदकपुर शिवरात्रि मेले को लेकर जोरदार तैयारियां के बीच इस बार 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभवना है। शंकर गौतम ने बताया कि बुंदेलखंड सहित संपूर्ण मप्र व दमोह जिले के हजारों लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र प्रसिद्ध शिव मंदिर देव श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में 1 मार्च को भगवान शिव विवाह महोत्सव महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
अनेक क्षेत्रों से कांवरिया बंधु कांवर में मां नर्मदा का जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने बांदकपुर पहुंच रहे हैं। बनवार रोड़ माला बम्होरी चिलोद ग्रामो से लगभग 1000 से अधिक भक्तो ने 24 फरवरी को जबलपुर के ग्वारीघाट से पैदल यात्रा प्रारंभ की थी जो 28 फरवरी को बांदकपुर पहुंचेगी 1 मार्च को सभी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
स्वागत, प्रसाद वितरण, भजन संध्या का आयोजन
दमोह। श्रीजागेश्वर धाम बांदकपुर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व आ रहा है इस दिन वर्ष का सबसे बड़ा मेला आयोजित होता है। लाखों भक्त श्रद्धालु बांदकपुर धाम बाबा श्रीजागेश्वर नाथ जी के दर्शन हेतु आते हैं। इस वर्ष भी भक्तों के द्वारा सुबह से मंदिर द्वार के बाहर प्रसाद वितरण का आयोजन होगा साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों के लिए स्वक्ष ठंडे जल की सेवा भी की जाएगी। शाम के समय प्रतिवर्ष अनुसार बांदकपुर मंदिर बाजार चौक पर जिलेभर से आने वाली बारातियों का स्वागत सम्मान मंच के माध्यम से किया जाएगा व रात्रि के समय जागरण सहित संगीतमय भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेक कलाकार सुंदर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देंगे। क्षेत्रीय स्थानीय कलाकार भी अपने गीत संगीत की प्रस्तुति देंगे, जिसमें गांव देहात के क्षेत्रों से भी अनेक कलाकारों को संपर्क किया गया है। राम गौतम ने कहा कि बांदकपुर धाम में महाशिवरात्रि महामहोत्सव पर उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें।
0 Comments