मप्र के दमोह जिले के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर निर्वाचित हुई विधायक श्रीमती रामबाई सिंह अपने क्षेत्र के लोगों का दुख दर्द बांटने के साथ उनकी समस्याओं को उठाने के मामले में आज भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन बदले हुए हालात में अब ना एसपी उनकी सुनते हैं और ना ही कलेक्टर। यहां तक की पथरिया के टीआई तो उनका मोबाइल भी रिसीव नहीं करते और यदि धोखे से फोन उठा लेते हैं तो विधायक महोदया की बात सुनने के बजाय पहले अपनी बात सुनाने लगते हैं।
इस बात का रहस्योद्घाटन विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ने आज स्वयं एसपी डीआर तैनीवार के समक्ष किया और टीआई मथुरा प्रसाद को सीधा-साधा तथा ईमानदार बताते हुए पथरिया जैसे थाना क्षेत्र के हिसाब से नहीं होने पर उन्हें हटाए जाने की मांग एसपी से की। पथरिया क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटना क्रम सामने आ रहे हैं लेकिन टीआई का इन पर नियंत्रण नजर नहीं आ रहा वही अधीनस्थ उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक और पुलिस बल की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं। इन सब मामलों को लेकर विधायक राम बाई पूर्व में भी एसपी को जानकारी देकर उनके संज्ञान में सभी घटनाक्रम लाती रहे हैं इसके बावजूद मामले में कार्रवाई नहीं होने पर अब विधायक ने एसपी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
0 Comments