सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संभाग स्तर की मण्डल विस्तारक और मण्डल अध्यक्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सागर और दमोह जिले के मण्डल अध्यक्ष और विस्तारक, जिला पदाधिकारीगण की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बी डी शर्मा ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर योजना बद्ध तरीके से काम करने की बात कही..
आज की कार्यशाला में सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, सागरप्रभारी अशीष दुबे, दमोह जिले के प्रभारी एवं पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा, सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, दमोह जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह, श्याम तिवारी, हटा विधायक पी एल तंतुवाय, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह, मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, कार्यशाला प्रभारी गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, संजय सेन, ब्रजभूषण गर्ग, रूपेश सेन, चंदभान पटेल, अनुराग वर्धन हजारी, अमित बजाज, जिलामंत्री संजय यादव, उत्तम सिंह, कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल,मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, शिव शंकर कुशवाहा सहित जिले के 22 मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
कांग्रेस विधायक को जिलाध्यक्ष ने आउट किया..
दमोह के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजस टंडन एवं जिलाध्यक्ष् मनु मिश्रा की टीम का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण जनसंपर्क का दौर लगातार जारी है वहीं गांव गांव में इनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
बुधवार को बिसनाखेड़ी में क्रिकेट मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुचे कांग्रेस नेता बेट तथा बाल से भाग्य अजमाते नजर आए। इस दौरान पहले बैटिंग करते हुए विधायक अजय टंडन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने चतुराई भरी बालिंग करके विधायक जी को बल्ला छोड़ने पर मजबूर कर दिया। बाद में बैटिंग करने पहुचे मनु मिश्रा ने चौका लगाकर अपने इरादे सॉ कर दिए।
इसके पूर्व मंगलवार को हटा विधानसभा के रनेह पहुचने पर भी विधायक अजय टंडन का मंत्रियों जैसा स्वागत ग्रामीणों द्वारा किए जाने का नजारा देखकर विरोधी हैरत में पड़ते नजर आए। यहां पर श्री टंडन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुचे थे।
0 Comments