12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकार्पण समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु दिव्य काशी भव्य काशी के तहत देश भर में 15444 मंडलों और 51 हजार स्थलों पर धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं । जिसका सीधा प्रसारण भी जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक मण्डल में आयोजित होना है।इधरमध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजमणी पटेल सांसद के साथ-साथ अन्य सभी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर विकास, भाजपा की प्रभात फेरी
दमोह। दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु आज भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह की सहभागिता से सुबह 6 बजे फुटेरा वार्ड स्थित राधा कृष्ण मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें भगवान का भजन कीर्तन करते हुए ढोल मजीरे बजाते हुए नगर भ्रमण किया, जगह जगह श्रद्धालुओ द्वारा भगवान के सामने आरती की गई और भोग लगाया गया और पुष्प वर्षा की गई।
प्रभात फेरी के समापन अवसर पर मंदिर में सभी के साथ पूजा की गई। जिसमें दमोह भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, ब्रजभूषण गर्ग, अमित बजाज, कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेन्द्र जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, दीन दयाल मण्डल अध्यक्ष कृष्णा राज, मनीष असाटी राकेश लोधी कार्तिक शेलार बिल्लू बाधवा, विकास ठाकुर पवन चंदेल, श्याम दुबे श्याम विश्वकर्मा, आशीष शर्मा सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति रही।
सांसद राजमणी पटेल के निलंबन के विरोध में पैदल मार्च
दमोह। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजमणी पटेल सांसद के साथ-साथ अन्य सभी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अम्बेडकर चौक से पैदल मार्च करते हुये जिला अध्यक्ष दीवान चन्द्रभान सिंह ने कहा मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजमणी पटेल सांसद के साथ-साथ अन्य सभी सांसदों के निलंबन के खिलाफ यह पैदल मार्च निकाला जा रहा है। पैदल मार्च में विधायक अजय टंडन, जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल, मानक पटेल, रोहन पाठक, ईशाक कुरैशी, रशीद सुल्तानी, नीलेश राय, अंसार खान, एके चिश्ती पैदल मार्च का संचालन समीम कुरैशी करते रहे।
शहर अध्यक्ष ताहिर अली पैदल मार्च करते हुए 700 से अधिक शहीद किसानों को श्रधाजली तथा एम एस पी की गारंटी के लिये पैदल मार्च करके मोदी सरकार की कथनी और करनी अलग-अलग है धर्मवीर राय ने कहा सरकार सांसदों को निलंबित करके विपक्ष पर दबाब बनवाना चाहती है क्योंकि जब सरकार अपने ही लाये कानून को वापिस ले रही है तो फिर विपक्षी सांसदो के उपर निलंबन की कार्यवाही करने का क्या कारण है अशोक ठाकुर, अरूण मिश्रा, रियाज ठेकेदार, शैलेन्द्र जड़िया सभी ने भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये पैदल करते रहे। पैदल मार्च में कल्लन जैन, यशपाल ठाकुर, नितिन मिश्रा, प्रताप सिंह, जबेरा से ऋषि भाई, बसंत कुशवाह, परषोतम पटेल, महबूब खान, पप्पू कुशवाहा तथा गुडन रैकवार की मंडली अपना प्रदर्शन करती हुई पैदला मार्च में शामिल हुई। पैदल मार्च का समापन जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ। आभार परम यादव ने व्यक्त किया।
0 Comments