दमोह।मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया पिछले डेढ़ माह के बाद स्वास्थ्य लाभ लेकर भोपाल से दमोह पधारे। पिछले डेढ़ माह से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से कर रहे थे एवं उनके दमोह वापसी का पलक पावडे बिछा कर इंतजार कर रहे थे। रविवार शाम को वह इंतजार समाप्त हुआ और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का दमोह आगमन हुआ।
जैसे ही जयंत मलैया के दमोह आगमन की सूचना उनके समर्थकों को मिली उन्होंने उनके स्वागत में फूल बिछा दिए। दमोह पधारने पर सागर रोड स्थित टोल नाके पर जयंत मलैया समर्थकों ने उनका पुष्प मालाएं एवं पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया। समर्थकों द्वारा उनकी गाड़ी पर पुष्प वर्षा कर के जयंत मलैया जिंदाबाद, दमोह का बेटा दमोह की शान जयंत भैया के नारे लगाए समर्थकों के इस तरह के भव्य स्वागत और भावनाओं को देखकर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भी काफी भावनात्मक दिखे।
पूर्व मंत्री जयंत मलैया का बांसा, सागर टोल नाका, सरदार वल्लभभाई पटेल ब्रिज एवं जगह-जगह पर स्वागत अभिवादन किया गया। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के स्वागत में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमन खत्री, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश यादव, नितिन पप्पू चौरसिया, मनीष तिवारी, देवेंद्र राजपूत, अजय सिंह, संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, एडवोकेट मुकेश जैन, विवेक अग्रवाल, लालू जैन, राजू नामदेव, विजय जैन, पवन बिधौलिया, संदीप रैकवार, किस्सू खरे, द्वारका पटेल, प्रीतम पटेल, तीरथ अहिरवार, ध्रुव सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज राय, शैलेंद्र तिवारी, संजू यादव, जगत सिंह, राम शंकर ठाकुर, टेक सिंह, बबलू सिंह, अशोक पटेल, भागेश्वर दुबे, शरद यादव, रूपेश अहिरवार, मणि शंकर दुबे, रितेश साहू, राजेंद्र राज, निलेश परोचे, अमित जैन, मनीष जैन, जयपाल राजपूत, सत्यम चौबे, अभिषेक राज, संजय रोहिताश, विकास विक्की जैन, डीके रोहित, गीतेश अठ्या, तरुण जैन, नीरज तिवारी, विक्की रोहित, तरुण शर्मा, भीम पटेल, मोहन पटेल, राजेश कोरी, दिग्विजय राजपूत, एडवोकेट रमेश श्रीवास्तव, गिरीश राठौर, मंटू खटीक शायद बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ रही।
विधानसभा में विधायक अजय टंडन ने मांगा प्रश्नों का जवाब
दमोह। मध्यप्रदेश की विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायक अजय टंडन ने किसानों की, नौजवानों की, महिलाओं की एंव राज्य के कर्मचारियों से संबंधित प्रश्न पूछकर भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से जबाब मागा है जिनमें बी.एल.सी. प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत राशि ढ़ाई लाख में से 50000 की राशि कब स्वीकृत होगी। हितग्राहियों के मकान आज भी आधे अधूरे पड़े हुए है वनाधिकार अधिनियम के अर्न्तगत आदिवासी अनुसूचित जनजाति को उनका हक कब तक प्रदान किया जायेगा। पिछले दिनो डी.ए.पी. खाद के लिये किसानों को बोबनी के समय पर्याप्त खाद नही मिला।
म.प्र.सरकार की किसानो के मध्य खाद्य प्रस्संस्करण को बढ़ावा देने वर्ष 2008 से लगातार अभी तक खाद के लिये उदयोग लगाये गये। कोरोना काल में बेहतर सेवाये देने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमतीकरण के संबंध में क्या प्रयास किये गये साथ ही केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के संबंध में बनाये जा रहे विभिन्न टुरिज्म सर्किट में प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्किट में शामिल किया जा रहा है। साथ ही टंडन ने कहा कि वर्तमान में विधानसभा सत्र 5 दिन का ही बुलाया जाता है जिसकी अवधि 15 दिन का किया जाये जिससे जनहित की मांगों पर विधानसभा में चर्चा कर उन्हें तात्कालिक रूप से सुलझाया जा सके।
0 Comments