Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

युवा कलाकार ने रेत के ढेर परसीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की.. हूबहू कलाकृति बनाकर अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की ..

 मप्र के दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले युवा कलाकार देवेंद्र प्रजापति ने रेत के ढेर परसीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की हूबहू कलाकृति रेत बनाकर अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित की है..

इसके पूर्व भी अनेक बार अनोखी कलाकृति बनाकर वाहवाही अर्जित कर चुके देवेंद्र ने स्टेशन के समीप रेत के एक बड़े से ढेर पर जैसे ही विपिन रावत का चित्र बनाना शुरू किया वैसे ही लोगो की भीड़ जुटने लगी। चित्र बन जाने के बाद जैसे ही स्वर्गीय विपिन रावत अमर रहे लिखकर श्रद्धांजलि दी गई तो वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। और फिर सभी ने स्वर्गीय रावत एवं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया।


युवा कलाकार देवेंद्र प्रजापति ने अपने शिक्षक पिता घनश्याम प्रजापति के साथ मिट्टी की प्रतिमाएं बनाते हैं। पिछले वर्ष कोरोना में फुर्सत के दिनों में उन्होंने सबसे पहली कोरोना कृति रेत पर उकेरी थी। उसके बाद कई अन्य कृतियां बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।  भगत सिंह, भारत माता, तिरंगा सहित अनेक कला कृतियां बना चुके हैं। उनके पिता और भाई सुनील भी इस तरह से कलाकृतियां बनाते हैं।

Post a Comment

0 Comments