मप्र के पन्ना जिले के सकरिया निवासी एक किसान के बैंक खाते से फ्राड करके 16 लाख से अधिक की खरीदी करके आपस मे बांट लेने वाले तीन जालसाज युवकों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने के बाद आठ लाख से अधिक का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कुछ समय से पन्ना के रानीगंज मोहल्ला में निवासरत किसान ने पुलिस को बताया था कि नवंबर 2021 में जब बैंक से पैसा निकालने गया तब पता चला कि खाते से 12 नवंबर 2020 से 08 अगस्त 2021 के बीच 16 लाख से अधिक की रकम धोखाधड़ी करके निकाली गई हैं। उक्ताशय के आवेदन पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करके विवेचना मे लिया था ।
पुलिस ने आठ लाख से अधिक का माल जब्त किया..
पन्ना। एसपी धर्मराज मीणा ने आज पत्रकार वार्ता में उपरोक्त धोखाधड़ी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात के लिए गठित पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से तीन लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 8 लाख से अधिक का माल बरामद किया है। पुलिस जांच के दौरान फरियादी की 16 लाख से अधिक की रकम से यूपीआई ट्रान्जेक्शन किया गया था। ऑन लाइन कंपनियों के माध्यम से सोने के सिक्के, आई फोन, अन्य कंपनियो के मोबाइल सहित कई अन्य कीमती सामान की खरीददारी की गई थी। पुलिस द्वारा फरियादी के पड़ोसी मुस्ताक से पूँछताछ में उसने मोबाईल दुकान संचालक रानू नामदेव तथा ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियो के डिलेवरी ब्वॉय अवधेश चौधरी की मदद से उपरोक्त फ्राड करना स्वीकार किया। आरोपियों ने फरियादी के बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल सिम का फोनपे वॉलेट बनाकर अलग-अलग ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों से सोने के सिक्के सहित 16 लाख की खरीदारी कुछ ही महीनों में करके पूरा बैंक एकाउंट खाली कर दिया। और सामान को आपस में बांट लिया।
आरोपी अवधेश चौधरी निवासी गढ़ीपडरिया हॉल मदार टेकरी के पास पन्ना, रानू उर्फ जुगल नामदेव निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना एवं मुस्ताक निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना के बताये अनुसार पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 03 लाख 96 हजार रूपये नगद, सोने के 05 सिक्के वजनी करीब 38 ग्राम कीमती करीब 02 लाख रूपये, 01 आई. फोन कीमती करीब 1 लाख 39 हजार रूपये , 01 स्मार्ट फोन कीमती करीब 11 हजार रूपये, 01 पेन्ट स्प्रे मशीन कीमती करीब 12,747, 01 इनवर्टर कीमती करीब 12747, 01 बेल्डिंग मशीन कीमती करीब 12747, 01 ड्रिल मशीन कीमती करीब 6 हजार रूपये, 01 डिब्बे में क्रॉकरी सामान कीमती करीब 4 हजार, आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये 04 मोबाइल कीमती करीब 40 हजार , 01 सैमसंग गैलेक्सी टैब ग्लास कीमती करीब 1100 रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 08 लाख 35 हजार 341 रूपये का जप्त किया है। आरोपियों द्वारा ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से करीब 04-05 लाख रूपये के सोने के सिक्के के ऑर्डर का पहले से भुगतान किया गया था। जिसकी अभी विवेचना जारी है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, चौकी प्रभारी ककरहटी उनि कृष्णा मावई , थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि अभिषेक पाण्डेय , सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सायबर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय थाना कोतवाली पन्ना से प्र.आर. लक्ष्मी नारायन यादव, अरूण कुमार, रामभिखारी बागरी, सतेन्द्र बागरी, महिला प्र.आर. मीना अहिरवार, आर. महेन्द्र चढ़ार, प्रदीप पाण्डेय, बृहमदत्त शुक्ला, सुंदरम, बबलू , शैलेन्द्र , दिलीप शर्मा चालक प्र.आर. मुन्ना कोल, रवि खरे का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये के इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
0 Comments