आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में परस्वाहा ग्राम के समीप नवनिर्मित हथकरघा केंद्र का शुभारंभ प्रातः बेला में किया गया वहीं दोपहर में हथकरघा केंद्र महा सम्मेलन का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात्रि विश्राम आरोग्यम केंद्र में चल रहा है, बुधवार को आहार चर्या बनवार ग्राम में होने की संभावना हैइधर निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज का अन्य 13 मुनि महाराज के साथ सागर से तेंदूखेड़ा की ओर पद बिहार चल रहा है। मंगलवार को मुनि संघ की आहार चर्या जंगल में संपन्न हुई..
दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का शाहपुरा से पाटन कटंगी जबेरा चंडी चोपड़ा होते हुए कुंडलपुर की तरफ बिहार चल रहा है। इसी दौरान मंगलवार को आचार्य श्री परस्वाहा में तैयार विशाल हथकरघा केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने हथकरघा से वस्त्र निर्माण की कार्यप्रणाली को देखा और कर्मचारियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान ब्रह्मचारी सुनील भैया ने यहां जारी कार्यों के बारे में जानकारी दी। दोपहर में आचार्य श्री के सानिध्य में हथकरघा महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दमोह विधायक कांग्रेस नेता अजय टंडन, जबेरा विधायक भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप पंचायत सदस्य ऋषि लोधी, पथरिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, समाजसेवी संतोष भारती, सिद्धार्थ मलैया, मुकेश ढाना, कुंडलपुर महोत्सव समन्वयक रेशु जैन, जनपद सदस्य सचिन मोदी, सुनील डबोल्या आशीष जैन अभिषेक जैन शास्त्री सहित अन्य प्रमुख जनों एवं अधिकारियों की मौजूदगी मैं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु जनों को आचार्य श्री के दर्शन प्रवचन का लाभ भी मिला।
आचार्य श्री ने ओंकार आए नमो नमः मंत्र सभी को देते हुए किसी दूसरे का दिल नहीं दुखाने तथा मांसाहार नशे से दूर रहकर सुखी निरोगी जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर देश के विभिन्न हथकरघा केंद्रों से आए लोगों को आचार्य श्री के सानिध्य में सम्मानित पुरस्कृत किया गया। ब्रह्मचारी सुनील भैया ने सभी के सेवाभावी कार्यों से अवगत कराया। शाम को आचार्य श्री एवं मुनि संघ हथकरघा केंद्र से पद विहार करके वापस आरोग्यम केंद्र पहुंच गए। जहां रात्रि विश्राम चल रहा है।
बुधवार को आहार चर्या बनवार ग्राम में होने की संभावना जताई जा रही है वह इसके बाद बांदकपुर तरफ विहार की संभावना से आचार्य श्री कि बिहार में लगातार चल रहे बांदकपुर जैन समाज के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है। आचार्य श्री के पद बिहार के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्थाओं के साथ तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया एवं नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान एवं पुलिस टीम लगातार सक्रियता दर्ज कराते हुए सुरक्षा इंतजामों में लगी हुई है।
मुनिश्री समय सागर जी का तेंदूखेड़ा की ओर बिहार जारी
दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज का अन्य 13 मुनि महाराज के साथ सागर से तेंदूखेड़ा की ओर पद बिहार चल रहा है। नोरादेही वन्य प्राणी अभ्यारण की सीमा में मंगलवार को मोहली के आगे जंगल में मुनि संघ की आहार चर्या संपन्न हुई। इस अवसर पर झलौन, झापन, मोहली, छिरारी जैन समाज द्वारा आहार चर्या के लिए चोको का प्रबंध किया गया। सागर रहली तेंदूखेड़ा पाटन जबलपुर आदि नगरों महानगरों एवं आसपास के ग्रामों के जैन समुदाय के लोगों ने मुनि महाराज संघ को आहार चर्या संपन्न कराकर धर्म लाभ अर्जित किया। मुनि श्री संघ के सानिध्य में तेंदूखेड़ा जिला दमोह मैं 9 से 15 दिसंबर तक संपन्न होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न होने जा रहा है। बुधवार को प्रातः झलौन में आहार चर्या संपन्न होने की प्रबल संभावना है।
0 Comments