कमिश्नर सागर संभाग मुकेश कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिनौताकला के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामाचरण खिरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इधर तेंदूखेड़ा तारादेही मार्ग पर पड़ने वाले दरौली और समनापुर के बीच बाइक सवार दो युवक को अज्ञात माल वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बाद में जबलपुर रैफर कर दिया गया..
कमिश्नर ने शिक्षक खिरा को निलंबित किया..
दमोह। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्तुत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव के परिप्रेक्ष्य में कमिश्नर सागर संभाग मुकेश कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिनौताकला के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामाचरण खिरा को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तथा मप्र सिविल सेवा ;वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियम 1966 के नियम 09 अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर नियत किया गया है। इनकी जगह भौतिक शास्त्र का कार्य भार ग्रहण करने हेतु संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर यथोचित शिक्षक को निर्देशित करें। श्री खिरा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
0 Comments