शिकार की तलाश में गांव पहुंचा तेंदुआ.. ठंड से बचने सूने मकान में साइकिल के नीचे सो गया.. वीडियो वायरल के बाद हड़कंप.. ठंड से बचने सूने मकान में छिपा तेंदुआ..!
सागर। जिले के गढ़ाकोटा अंतर्गत पचारा पिपरिया रोड पर एक खेत में बने सूने खंडहर नुमा मकान में शनिवार को तेंदुए की मौजूदगी की खबर से हड़कंप के हालात निर्मित हो गए इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने पंचर साइकिल के नीचे मकान के अंदर आराम फरमा रहे तेंदुए की वीडियो बनाकर भी वायरल कर दी गई।जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप के साथ अफरा-तफरी के हालात बने रहे।
गढ़ाकोटा के पचारा पिपरिया रोड स्थित मथुरा पटेल के खेत मे बने पुराने खंडहर नुमा मकान मे तेंदुए की मौजूदगी की खबर से हड़कंप और पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का महोल बना रहा। बाद में जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक और वन अमला मौके पर पहुंचा। वहीं तेंदुए का रेस्क्यू करने पन्ना और सागर से वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। पन्ना टाइगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाने तैयारियां शाम तक जारी रही और रात के अंधेरे में तेंदुए को पिंजड़े में फंसाने के लिए बलि के बकरे के तौर पर एक बकरी के बच्चे का भी इंतजाम किया गया। इस दौरान लगातार ग्रामीणों और मीडिया कर्मियों की भीड़ मौके पर पहुंचने की कोशिश करती रही जिनको दूर रखने के लिए पुलिस प्रशासन को जमकर मशक्कत करना पड़ी। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments