भोपाल। चलती हुई ट्रेन में चढ़ना उतरना कितना घातक होता है इसका अंदाजा यात्री को तब लगता है जब वह ट्रेन की चपेट में आ जाता है और उसके अंग भंग होने या जान पर बन आने जैसी नौबत आ जाती है ताजा मामला भोपाल रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म छोड़ते समय सामने आया..
बनारस से कुर्ला जा रही कामायनी एक्सप्रेस के बुधवार सुबह भोपाल स्टेशन से रवाना होने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री का पैर फिसल गया। दरअसल फैजाबाद निवासी राम विजय पांडे इलाहाबाद से ट्रेन में मनमाड जाने के लिए सवार हुए थे वह भोपाल पर ट्रेन के रुकने पर नाश्ता लेने के लिए उतरे थे इसी दौरान ट्रेन के चल पड़ने पर उन्होंने दौड़ कर ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की और इसी चक्कर में वह प्लेटफार्म से चलती ट्रेन के बीच गिर ट्रेन के नीचे आ गए। इस घटना में उसका एक पैर धड़ से अलग हो गया। हालांकि समय रहते घटना को ट्रेन के पिछले डिब्बे में झंडी दिखा रहे गार्ड ने देख लिया और उसने तुरंत ट्रेन रुकवा दी।
0 Comments