Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नामांतरण के लिए रिश्वत लेना महंगा पड़ा..रीवा लोकायुक्त ने 5000 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों घर से पकड़ा..

 मध्यप्रदेश में फिर एक रिश्वतखोर पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद शिकंजा कसा हैसतना। मप्र में रिश्वतखोरी का दंश कम होने का नाम नहीं ले रहा है गुरु नानक देव जी की जयंती के दिन रीवा लोकायुक्त की टीम ने मैहर पहुंचकर एक रिश्वतखोर पटवारी को ₹5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह एवं निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में मैहर के  अमदरा क्षेत्र में पहुंची लोकायुक्त की टीम ने पटवारी दिलीप परस्ती को उसके घर से ₹5000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता भरौली के पवन पांडे से ली गई थी। दरअसल पवन ने रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को लिखित शिकायत मैं बताया था कि पटवारी उसकी जमीन के नामांकन एवं पटवारी की ऋण पुस्तिका बनाने के बदले में ₹5000 की रिश्वत की मांग कर रहा है जिसके बाद आज शुक्रवार सुबह रीवा लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के घर पहुंच कर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में देर नहीं की.. कार्रवाई की खबर से गांव तथा आपके इलाके में हड़कंप के माहौल बना रहा..

Post a Comment

0 Comments