मप्र के दमोह जिला मुख्यालय पर देव उठनी ग्यारस की रात माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने शहर के तथाकथित संभ्रांत लोगों द्वारा ताश के पत्तों पर दांव लगाकर खेले जा रहे जुआ में खलल डालते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोगों को जुआ खेलते पकड़े जाने के साथ उनके कब्जे से 2 लाख 20 हजार 500 रुपए नगद एवं 16 मोबाइल जप्त किए गए है..
दमोह कोतवाली थाना अतर्गत पलन्दी चौराहे के समीप अग्रवाल टाल के अंदर कमरे में ग्यारस की रात जमें बड़े जुआ फड़ की सूचना पुलिस की खुफिया शाखा ( LIB) द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी जिसके बाद कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जैसे ही दबिश दी गई तो तथाकथित संभ्रांत जुआरी जिनमें अधिकांश व्यापारी वर्ग से ताल्लुक रखते थे हक्के बक्के रह गए।
कोतवाली पुलिस द्वारा जिन 25 लोगो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जो सूची जारी की गई है उसके अनुसार छापा मार कार्रवाई में पंकज जैन, घनश्याम अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, कालू राम जैन, नीतेश जैन, सोनू जैन, संजय नदनलाल, नीरज देवलिया, संजय खेमचंद्र, तरुण अग्रवाल, रितेश जैन, प्रवीण चौरसिया, सुनील दुबे, अमर गुप्ता, रोहित चौरसिया, ब्रजमोहन ठाकुर, बबलू ताम्रकार, राकेश वर्मन, बालमुकुंद पटेल, हर्षित तिवारी, मुकेश जैन, अखिलेश अग्रवाल, अंशुल जैन, शरद जैन आदि से 220500/- नगद, 52 तास की पत्ती, 16 मोबाइल कीमत 75000/- कुल 295500/- रुपए की जब्ती की गई।
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत, उप निरीक्षक एमके पांडे, प्रधान आरक्षक पंकज, आरक्षक मनीष यादव, सूर्यकांत पांडे आरक्षक, कामता, बृजेंद्र, इमरान, रूपेश यादव मुकुल, जगदीश, नितिन, राकेश दुबे की अहम भूमिका रही। वहीं पुलिस की इस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा भी की गई है।
0 Comments