सकल जैन समाज ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया..
जबलपुर/ दमोह। दिगंबर जैन पंचायत और नन्हे मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सकल जैन समाज के साथ दयोदय जबलपुर पहुंच कर आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट करके अष्ट द्रव्य से पूजन किया तथा मंगल आशीर्वाद लिया। आगामी समय में कुंडलपुर बिहार के दौरान दमोह आगमन हेतु निवेदन करते हुए नन्हे मंदिर जी में चल रहे महावीर वेदी एवं शिखर कलशारोहण हेतु पावन सानिध्य की भावना व्यक्त की। दमोह से जबलपुर पहुंच कर आचार्य श्री के दर्शन पूजन और श्रीफल बैठ कर के धर्म लाभ अर्जित करने वालों में
दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, महामंत्री रूप चंद जैन, मंत्री आलोक पलंदी, प्रचार मंत्री राजेंद्र अटल, सदस्य महेश बड़कुल, विपिन जैन, विवेक नायक, संगम, नन्हे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश नायक महामंत्री चक्रेश सराफ, धरमचंद पिपरिया, राजेश हिनौती, मनीष बजाज, पदम लहरी, केसरचंद जैन, श्रेयांस सराफ, आनंद लैब, अनिल फ़ोटो, अमरदीप लालू, मंटू लहरी, रानू र्स्माट, नीरज जैन, सुशील मैनेजर सहित मंदिर कमेटी और दिगंबर जैन पंचायत के सदस्यों, नवकार महिला मंडल एवं श्रावणजनों की मौजूदगी रही।
दमोह कुंडलपुर रेल लिंक लाइन और मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। रेल संघर्ष समिति,सर्व नागरिक अधिकार संघर्ष समिति एवं सकल जैन समाज के सदस्यों ने संयुक्त ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम का जिला कलेक्ट्रेट में सौपा गया। जिसमे दमोह कुंडलपुर रेल लिंक लाइन और मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ कराए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि रेल बजट में पूर्व में सर्वेकित दमोह-कुंडलपुर लिंक रेल लाईन की मप्र सरकार द्वारा अपने ओर की वित्तीय स्वीकृति जल्द से जल्द दी जाये। चूँकि केंद्र सरकार एवं केंद्रीय रेल मंत्रालय की वित्तीय स्वीकृति पिछले साढे 13 वर्षो पूर्व ही दी जा चुकी है,केवल मध्यप्रदेश सरकार की वित्तीय स्वीकृति लंबित है,जिसे अविलंब जल्द से जल्द मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाये, जिससे भारतीय रेलवे दमोह-कुंडलपुर लिंक रेल लाईन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवा सके। ज्ञात हो कि कुंडलपुर में 1008 बड़े बाबा का मंदिर निर्माणा धीन है, जोकि अगले वर्ष तक पूर्ण हो जायेगा,तब पूरे विश्व के पर्यटको का प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में आना जाना अत्यधिक संख्या में शुरू हो जायेगा।
इसी तरह मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 325 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के साथ मेडीकल कालेज का दमोह के तहसील ग्राउंड में इस साल भूमि पूजन के सम्बंध में ज्ञापन सौपा गया था वही मेडीकल कालेज के लिए मध्य प्रदेश के बजट 2021-22 के अनुसार 325 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन करीब 7 माह बाद भी मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका जबकि इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति यह पहले ही दी जा चुकी है। अब तक न ही भूमि का चयन हो पाया है, न ही डिजाईन ड्राइंग तैयार है और न ही निर्माण एजेंसी हो पाई है, मेडीकल कालेज का निर्माण कार्य हवा में लटका हुआ है। जिसको लेकर ध्यान आकर्षित कराते हुए मुख्यमंत्री महोदय से मेडीकल कालेज को दमोह शहर से सटकर नजदीक में बनाया जाये,ताकी भविष्य में यदि कोरोना जैसी कोई बड़ी बीमारी आई तो जल्द से जल्द उपचार सुविधाओं का लाभ मिल सके।
ज्ञापन देने वालो में प्रांजल चौहान, लखन राय, अतुल जैन, सन्तोष रैकवार, हलकाई लोधी, पुत्तन यादव, गिरधारी लोधी, पप्पू कुर्मी, मुलू अहिरवार, गनेशी रजक, नन्ने प्रजापति, मिंटू सोनू जैन, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह परिहार, बबलू बंसल आदी अनेक लोगो की मौजूदगी रही।
कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सौंपा SP के नाम ज्ञापन
दमोह। कृषि उपज मंडी पथरिया में अपना अनाज विक्रय करने ग्राम इटवा से पहुंचे किसान रामकरन पटैल को मंडी के व्यापारियों पारस जैन, चक्रेश जैन, नितिन जैन पर कठोर कार्यवाही की मांग का ज्ञापन कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा एसपी आफिस पहुचकर सौंपा गया साथ ही उनके खरीदी लाइसेंस तत्काल निरस्त किये जाने की मांग की गई।
एएसपी को ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल, युवा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, पथरिया ब्लाक अध्यक्ष रामकरण पटेल, महेश पटेल, चटन पटेल, सुदामा पटेल, द्वारका पटेल, कृष्णा पटेल, जितेंद्र पटेल, दयाराम पटेल, दिलीप पटेल, नीरज पटेल, देवेन्द्र पटेल, विशाल पटेल सहित अनेक स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।
किसान के साथ हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस ज्ञापन
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पथरिया मंडी में किसान के साथ की गई मारपीट को लेकर कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेड पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि पथरिया मंडी प्रांगण में कुछ व्यापारियों, उनके परिजनों एवं उनके कर्मचारियों द्वारा एक किसान को बुरी तरह पीटा गया उसके माह को नुकसार पहुंचाया गया जो निंदनीय है।
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पथरिया मंडी में किसान के साथ की गई मारपीट को लेकर कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेड पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि पथरिया मंडी प्रांगण में कुछ व्यापारियों, उनके परिजनों एवं उनके कर्मचारियों द्वारा एक किसान को बुरी तरह पीटा गया उसके माह को नुकसार पहुंचाया गया जो निंदनीय है।
सतीश जैन, रूद्रप्रताप सिंह, मनीषा दुबे, लक्ष्मण सींग, गौरव पटेल, राव बृजेन्द्र संह, गोलू सराफ, वीरेन्द्र ठाकुर, राजकुमार सिंह ने कहा कि किसान की मारपीट के पश्चात् पुलिस ने मामूली धाराये संबंधित व्यक्तियों पर लवाई जबकि उसे अंदरूनी चोटे है उनकी मांग है कि संगीन धाराये बनाई जाये और घटना में संलंपित व्यापारियों के मंडी में खरीदी लायसेन्स को निरस्त किया जाये अन्यथा वह सब आंदोलन को वाध्य होगें। उक्त अवसर पर कृष्ण गोपाल, श्रीवास्तव, मुकेश रोहिताश, खिल्लू ठाकुर, रत्नेश सोनी, चित्तर सींग, अखिलेश तिवारी, कमलेश राजपूत, पिंकी दुबे, छोटू शुक्ला ने कहा कि किसान के नुकसान की भी तत्काल भरपाई की जायें।
0 Comments