Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

तीर्थराज सम्मेंद शिखरजी की वंदना करके लौटे समाजसेवी अजय जैन के निधन से शोक की लहर.. पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित अनेक लोगो ने अंतिम यात्रा में शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित की.. इधर पारस पैलेस में स्व. राजेश चौधरी को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए..

समाजसेवी अजय जैन के निधन से शोक की लहर

दमोह। तीर्थराज सम्मेंद शिखरजी की वंदना करके वापिस लौटे समाजसेवी अजय जैन के अचानक निधन की खबर से शोक की लहर फैलते देर नहीं लगी। दोपहर में संपन उनकी अंतिम यात्रा में मप्र के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतमसिंह लोधी सहित अनेक नेताओं ने शामिल होकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शिखर चंद जी जैन ऐना वाले परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व पार्षद सभापित भाजपा जिला मंत्री अर्चना जैन के पति समाजसेवी अजय जैन के असमय निधन की खबर सोमवार को सामने आते ही लोग हतप्रद रह गए। पिछले दिनों दशलक्ष्ण पर्व समापन के बाद तीर्थरात सम्मेद शिखर जी की यात्रा पर गए अजय जैन कल रात ही वापिस दमोह लौटे थे। वहीं बताया जा रहा है की देर रात सीने में दर्द के बाद हर्दयगति रूक जाने से उनका निधन हो गया।


  उनके आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। मप्र के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, भाजपा महामंत्री गोपाल पटेल, पूर्व महामंत्री रमन खत्री, पूर्व उपाध्यक्ष आलोक गोस्वामी, राघवेन्द्र सिंह परिहार, राजीव अयाची, मोंटी रैकवार सहित सभी वर्ग के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उनकी अंतिम यात्रा में जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ शहर के सभी वर्ग के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

स्वर्गीय राजेश चौधरी राजू को श्रद्धा सुमन अर्पित..

दमोह। अक्टूबर माह के शुरुआती दिन जैन समाज के के लिये बज्रघात करने जैसे रहे है। दो अक्टूबर की शाम धगट चौराहा के पास निवासरत प्रतिष्ठित चौधरी परिवार के युवा सदस्य राजेश चौधरी के असामायिक निधन ने सभी को हतप्रद कर दिया था। 3 अक्टूबर को बड़ी संख्या में शोकाकुल लोगों ने हटा नाका मुक्ति धाम पहुचकर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की थी। 5 अक्टूबर की सुबह खारी उठावना के बाद सुबह 10 बजे से राजेश चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, कुंडलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ औषधालय कमेटी के अध्यक्ष रूपचंद जैन संगम, व्रती भोजनालय समिति के अध्यक्ष रूपचंद जैन, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंघई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र दवे, कुंडलपुर कमेटी के धार्मिक आयोजन मंत्री शैलेंद्र मयूर, पार्षद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल सहित सकल जैन समाज विभिन्न मंदिर समितियों तथा सर्व समाज के द्वारा स्वर्गीय राजू भाई को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। विनम्र श्रद्धांजलि

Post a Comment

0 Comments