कुण्डलपुर आगमन हेतु आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित
जबलपुर/ दमोह। कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव हेतु संपूर्ण दमोह जिले कि जैन समाज ने जबलपुर पहुंचकर ऐतिहासिक रूप से आचार्य श्री के ससंघ कुंडलपुर मंगल आगमन हेतु श्रीफल अर्पित किया। बहुत बड़ी संख्या लगभग 2000 टोपी लगाए श्रद्धालुओं ने विशाल नारियल अर्पित कर अपनी सहभागिता दर्ज की। दमोह जिले की जैन समाज प्रथम बार इस तरह संगठित होकर इतनी बड़ी संख्या में श्रीफल अर्पित करने पहुंची। कुंडलपुर के बड़े बाबा एवं छोटे बाबा की जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान करने वाले भक्त जनों की भावना को देखते हुए आचार्य श्री पैर में दर्द होने के बावजूद श्रद्धालु को दर्शन देने के लिए बाहर आए उनके दर्शनकर श्रद्धालुओं का भक्ति भाव उमड पड़ा। भक्तजनों ने भक्ति भाव से आचार्य श्री की पूजन की। इसके पश्चात् दमोह, पथरिया, हटा, पटेरा, तेंदूखेड़ा, तेजगढ़, जबेरा, नोहटा, अभाना, बनवार, झलौन, झापन, कुम्हारी, बांदकपुर, हिंडोरिया, बांसा, हर्रई, लकलका, तारादेही, नरसिंहगढ़, बक्सवाहा, केरबना, खडे़री आदि स्थानों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुगणों के प्रतिनिधियों ने श्रीफल समर्पित किए।
कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के सदस्यों के अलावा दमोह की दिगंबर जैन पंचायत, जैन मिलन, शाकाहार उपासना परि संघ, जैन सेवा दल, जैन युवा महासंघ के साथ विभिन्न जैन मंदिरों के सदस्यगण सम्मिलित रहें। इस मौके पर आगामी फरवरी माह में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु डॉ.सावन सिघई का नाम समिति के कोऑर्डिनेटर के रूप में विशाल जनसमूह के समक्ष घोषित किया गया था उन्होंने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अति प्रसन्न मुद्रा में आचार्य श्री ने उपस्थित जनसमुदाय को अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि कुंडलपुर में महामहोत्सव हेतु सभी को बहुत उत्साह के साथ तैयार रहना चाहिए। कुंडलपुर में एक ऐतिहासिक महोत्सव होने जा रहा है जिसमें अनेक साधुजन सम्मिलित होंगे तथा नए दीक्षार्थी भी सामने आएंगे उन्होंने कहा कि अभी तक कुंडलपुर में लिया गया है लेकिन अब देने का समय आ गया दूसरे विकसित हो रहे क्षेत्रों को अब दान राशि दी जानी चाहिए आचार्य श्री की अति प्रसन्न मुद्रा से उपस्थित जनसमुदाय भाव विभोर हो गया।
0 Comments