Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

शरद पूर्णिमा पर राजा राम चन्द्र जी की जलविहार यात्रा का पुष्प वर्षा करके जगह जगह स्वागत.. विहिप बजरंग दल ने बांग्लादेश इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन किया.. असाटी दिवस पर मरीजों को फल वितरित.. भगवान सहस्त्रबाहु जयंती को लेकर कलचुरी समाज की बैठक..

राजा राम चन्द्र जी की जलविहार यात्रा का स्वागत

दमोह। चैत्र नवरात्र के अवसर पर पांच वर्षों से रामनवमीं के लिए भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाती थी लेकिन कोरोना काल के चलते दूसरे वर्ष भी प्रभु श्री रामजी की छोटे रूप में मोरगंज राम मंदिर में प्रतिमा की स्थपना की गई थी। हर वर्ष प्रतिमा का विसर्जन शरद पूर्णिमा पर मुहूर्त देख कर किया जाता है वर्ष में दौरान दोनों नवरात्र उपासना की जाती है। जिसके बाद फुटेरा तालाब में शरद पूर्णिमा को विसर्जन किया जाता है। 

बुधवार को मोरगंज गल्ला मंडी से राजा रामचंद्र जी की झांकी शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर घंटाघर सराफा क्षेत्र में कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतमसिंह व साथियों द्वारा स्वागत दर्षन किए गए। कर उनका जलविहार कराया गया शोभायात्रा राय चौराह घंटाघर बकौली टॉकीज चौराहा पुराना थाना सिटीनल महाकाली चौराहा गौरीशंकर तिराहा फुटेरा तालाब पहुंची। जहां आरती के बाद नाव पर सवार कराकर बीच तालाब में विसर्जन किया गया।

हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता ने बताया चैत्र नवरात्रि में रामभक्त प्रभु श्री की विधिवध स्थापना करते है ओर प्रभु का जल विहार परम्परागत अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन करते आए है। उसी क्रम में आज रामभक्तो ने शरद पूर्णिमा पर पांचवे वर्ष की स्थपना का संकल्प पुण किया है बताया कि हम सभी राम भक्तो ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु संकल्प लिया था जो मन्दिर निर्माण प्रारम्भ हो चुका है जो हम सभी रामभक्तो का संकल्प पूरा हुआ। शोभायात्रा में गणेश पचौरी शोभित गुप्ता कृष्णा तिवारी ब्रजेश पटेल शिवराम रैकवार लकी जैन वैभव तिवारी श्रवण पाठक कल्लू रैकवार रोशन रैकवार मनीष बाबा नितिन गुप्ता धीरज घारू हिमांशु विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में राम भक्तो की उपस्थिति रही

  बांग्लादेश इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन किया

दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग द्वारा बांग्लादेश इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। जिसमें जिला मंत्री अमित राय जी द्वारा प्रांत से आए प्रपत्र का वाचन किया गया तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा जी द्वारा बताया गया बांग्लादेश में कुछ दिनों से लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समाज की हानि हो रही है जिसमें हिंदुओं की हत्या हो रही है माता बहनों के साथ दुराचार कर हत्या की जा रही है देवी पूजा पंडालों और स्थाई रूप से बनें मंदिरों को तोड़ा जा रहा हैं इन सब आक्रमणों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पूरे देश में 20 अक्टूबर को इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिस में उपस्थित पदाधिकारी  विभाग मंत्री श्री राम पटेल समरसता प्रमुख बलवान सिंह ठाकुर विभाग सत्संग प्रमुख शशीकांत असाटी विभाग सह संयोजक पवन रजक जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा ठाकुर महाराज जी जिला समरसता प्रमुख मोहन गुप्ता जी कोषाध्यक्ष संजय रतले जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल सह संयोजक विक्रम साहू सुरक्षा प्रमुख कल्लू ठाकुर सह नितिन कुरेरिया बल उपासना प्रमुख दयाराम पटेल गोरक्षा प्रमुख गोलू चौबे विद्यालय प्रमुख अक्षय बाजपेई नगर अध्यक्ष राजा मिश्रा उपाध्यक्ष राम मिश्रा, मनीष अग्रवाल नगर संयोजक अनुराग यादव दीपक सेन सुधांशु खरे कुलदीप शर्मा कैलाश विश्वकर्मा जगत यादव मनीष माही सौरभ जैन


 आकाश राज सौरभ यादव सूरज अठया उद्देश रजक राहुल सेन सुरेंद्र राय पंकज सिंघाई केशव राठौर सुरेंद्र राठौर कुलदीप सिंह राजपूत इंद्र राजपूत नीरज बड़गैय्या मनीष पटेल संजीत समदड़िया भगवान दास साहू रूपेश विशाल पटेल राजा कुर्मी सौरभ बृजेश सत्यम मुकेश ठाकुर राहुल यादव महेंद्र राठौर अनमोल राय अनिकेत अग्रवाल विक्की रैकवार दिनेश क डेरे रोहित राय मनोज रैकवार रत्नेश ठाकुर पंकज नामदेव गजेंद्र राजपूत रोहित नामदेव रूपेश कुचबंदिया लकी राहुल श्याम मुन्नू साहिल प्रिंस अभिषेक सतीश कुचबंदिया चमन आदित्य सौरभ हर्ष गौरव बॉर्बी नीलेश कुचबंदिया सचिन आलोक विजय केशव कुचबंदिया  जित्तू सोनी बृजेंद्र तिवारी तरुण कोरी रेशू सभी की उपस्थिति रही।

असाटी दिवस व शरद पूर्णिमा पर मरीजों को फल वितरित

दमोह। जिला मुख्यालय पर शरद पूर्णिमा एवं असाटी दिवस पर सकल असाटी समाज दमोह द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.इस आयोजन के दौरान असाटी समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी के बीच आयोजनों को भव्यता के साथ मनाने एवं उपस्थित रहकर सहभागिता की गई. सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय दमोह में मरीजों को फल वितरण किया गया

 शाम 5 बजे श्री गौर राधा रमण मंदिर की शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में असाटी समाज के लोगों की मौजूदगी रही. इसके साथ ही यह आयोजन पुराने सिटी पोस्ट ऑफिस के नीचे आयोजित किया गया. जिस में समाजजनो की उपस्थिती रही,उपस्थित सभी लोगों के द्वारा खीर प्रसाद वितरण किया गया. पूरे आयोजन में सकल असाटी समाज के वरिष्ठ,विशिष्ट एवं समाज जनों के द्वारा सहभागिता दर्ज कराई गई. असाटी दिवस के अवसर पर जहां सभी लोगों के द्वारा एक-दूसरे को असाटी दिवस की शुभकामनाएं दी गई.वहीं खीर-पुरी और पकवान घर-घर बने

जबेरा में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती की भव्य तैयारियां को लेकर जिला कलचुरी समाज की बैठक संपंन
दमोह। जिला हैहेय क्षत्रिय कलचुरी महासभा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जबेरा के जायसवाल रेस्टोरेंट में किया गया जिसमें सर्वप्रथम बैठक के शुभारंभ में दमोह हटा से आएं अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तिलक चंदन लगाकर दीपक प्रज्जवलित किया गया।
 बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर चंदू राय ने की जिसका प्रस्ताव नीरज जायसवाल ने रखा जिसका समर्थन सुरेन्द्र राय ने किया। बैठक उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया सर्वप्रथम जवाहर राय पूर्व अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष राजा राय, संजय राय सुखचैन राय, चंदू राय, राजीव सावजी, जयकांत राय, बब्लू राय हटा, राजकुमार राय हटा, नीलेश राय, सोनू राय, विशाल शिवहरे, चंद्रशेखर राय समन्ना एवं उपस्थित स्वजातीय बंधुओं का जबेरा समिति स्वागत किया। बैठक में उपस्थित बंधु ने भगवान सहस्तबाहु जयंती की तैयारियों पर विचार विमर्श किया एवं अपने अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष राजा राय ने कहा कि 11 नबंवर को भगवान सहस्तबाहु जयंती पर सुबह 10 बजे शोभायात्रा जबेरा में विभिन्न मार्गो से होकर निकलेगी जिसमें हाथी घोड़ा भगवान का रथ कलश यात्रा गाजे बजे, डीजे के साथ निकलेगी।  

 जवाहर राय ने कहा कि हटा से भगवान का रथ लेकर अपने काफिले के साथ पहुंचेगें। संजय राय एवं राजीव सावजी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में स्वजातीय बंधुओं से शामिल होने की अपील की।नीरज जायसवाल, सुरेन्द्र राय एवं रामस्वरूप राय, राजू राय सरपंच ने कहा कि सभी स्वजातीय बंधु भंडारे का भोजन पाकर जायेगें। चन्नू राय, नर्मदा राय, विनोद राय पप्पू राय, ईश्वर प्रसाद राय, भगवत राय ने शोभायात्रा में माताओं बहिनाओं एवं शहर के अन्य सभी समाज के प्रतिनिधिओं से कार्यक्रम में आने की अपील की। तत्पश्चात् बैठक में जयंती को भव्य रूप देने के लिये विभिन्न उप समितियां बनाई गई। 

बैठक में मुख्य रूप से राजू राय, शारदा राय, मुन्ना राय, ओमकार राय, लोकमन राय, रामस्वरूप राय, दिनेश राय, सुशील राय, पवन राय, गोविंद राय, ताराचंद राय, मनोज राय, राजेश राय, विकास राय, सुरेन्द्र राय, प्रकाश राय, चमन राम, भागीरथ राय, रमेश राय, राहुल चौकसे, देवेन्द्र राय, मुलायम राय पटेरिया, बसंत राय कौरता, हेमंत राय की उपस्थिति रहीं। बैठक के अंत में अध्यक्षी भाषण के बाद वर्ष भर में जो समाज के बंधुओं का विभिन्न कारणों से स्वर्गवास हो गया था उस सभी के नाम का वाचन कर मौन धारण कर भवपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक के अंत में आभार व्यक्त अनमोल राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments