Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवरात्र समापन व दशहरा पर्व की पूर्व बेला में साइकिल लेकर घर से निकले युवक ने ग्राउंड पर जाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.. ! एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड के गोल पोस्ट पर युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी.. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

 एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पोस्ट पर युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी..

दमोह। नगर के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर लगे गोल पोस्ट से एक युवक शव सुबह-सुबह फांसी के फंदा पर झूलता हुआ देखकर यहां घूमने खेलने के लिए पहुंचने वाले खिलाड़ियों एवं बच्चों के बीच सनसनी के हालात बन गए। घटना की सूचना कोतवाली में दिए जाने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। और मृतक बारे में पता शादी कर के परिजनों को सूचना दी गई।


इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा फांसी के फंदे पर झूलते नजर आ रहा है युवक की पहचान मनोज कुमार रैकवार के तौर पर की गई है। वहीं पास में ही उसकी साइकिल भी खड़ी नजर आ रही है। उसके जेल चौराहे के पास संचालित हरि फर्नीचर में काम करने की जानकारी भी सामने आई है। माना जा रहा है कि देर रात या फिर सुबह वह ग्राउंड पर आने के बाद फांसी का फंदा बनाकर गोलपोस्ट पर झूल गया होगा। प्रथम दृश्य आया पूरा मामला पारिवारिक तनाव या फिर अन्य किसी टेंशन के चलते जानलेवा कदम उठाने का नजर आ रहा है। ग्राउंड पर चारों तरफ बिखरी शराब की खाली बोतलें क्या कहने के लिए काफी है कि रात में यहां महफिल सजने का दौर चलता है..

दशहरा पर्व की पूर्व बेला में सामने आए इस दुखद घटना क्रम ने सभी को हतप्रभ कर के रख दिया है वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना भेज दी गई है और उनका इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद मामले में खुलासे की उम्मीद की जा रही है। इस घटनाक्रम के ताजी अपडेट के लिए 1 घंटे बाद पुनः इस खबर को रिफ्रेश करके करके जरूर खोलें.. बिट्टू दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments