हिंदू जागरण मंच ने किया मांझी समाज का सम्मान
दमोह। हिन्दू जागरण मंच एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने रैकवार माझी समाज का फुटेरा तालाब के घाट पर सम्मान किया। ज्ञात हो फुटेरा तालाब में जलकुंभी और कचरे से गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिसके चलते पित्र पक्ष में भी पित्र तर्पण भी ठीक से नहीं हो पाया था। किंतु विगत 3 दिनों के अंदर रैकवार माझी समाज के बंधुओं ने अथक मेहनत करके तालाब से बहुत बड़ी तादाद में जलकुंभी निकाल दी जिसके चलते प्रतिमा विसर्जन मैं सुविधा हो गई है।
इस बात को लेकर समस्त हिंदू संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने एवं समाज के सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं ने जाकर घाट पर सम्मान किया। हिंदू जागरण के महामंत्री नित्या प्यासी समाज के मुखिया कलु रैकवार को तिलक लगाकर माला पहनाई। साथ ही बड़ी देवी मंदिर के पुजारी पंडित आशीष दत्त कटारे ने माता की चुनरी बांधकर कलू रैकवार जी का सम्मान किया। जैन समाज के वीर युवा संघ से पहुंचे अनिकेत जैन ने तिलक लगाकर अंग वस्त्र पहनाकर सभी कार्य करने वाले समाज के बंधुओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राकेश रैकवार हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सैनी भाजपा के मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक सोनी बजरंग दल जिला सह संयोजक विक्रम साहू के साथ सेवा भारती के जिला संयोजक राजीव गोस्वामी के साथ समाज के हिन्दू समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही सभी ने रैकवार समाज को धन्यवाद किया और उन्हें बहुत शुभकामनाएं दी।
विधायक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व मे विशाल चुनरी यात्रा निकली,सवा दो सौ मीटर चुनरी अर्पित की गई..
दमोह। जबेरा विधानसभा के विधायक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व मे तेजगढ़ श्री गणेश मंदिर से पतलोनी मां शारदा मंदिर तक सवा दो सौ मीटर चुनरी माँ शारदा को अर्पित की गई, सर्व प्रथम गणेश मंदिर मे पूजन अर्चना कर चुनरी यात्रा पतलोनी पहुंची,यहाँ मंदिर मे माँ को चुनरी अर्पित की व पूजा अर्चना की।
चुनरी यात्रा मे लगभग 5000 माँ के भक्त सम्मलित हुए जिसमे जबेरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, मंडल अध्यक्ष शीतल राय, मंडल अध्यक्ष भारत सिंह, मंडल अध्यक्ष गोविन्द यादव, मंडल अध्यक्ष सचिन जैन एवं जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा उम्मेद सिंह, पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व महामंत्री भाव सिंह, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह,
मंडल महामंत्री घनश्याम सिंह,उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनूप सिंह, विनीता ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग नेमा, मिडिया प्रभारी हेमराज सिंह, पंचम सिंह, उमराव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,बेड़ी सिंह सदर, जितेंद्र ठाकुर, सतीश जैन, अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बंधु एवं भक्तगण, मातृ शक्ति उपस्थित रही।
0 Comments