गर्ल्स कालेज में निबंध पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में शोध एवं नवाचार समिति के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं योग क्लब द्वारा विषय महिलाओ में स्वास्थ के प्रति जागरूकता पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी पी चौधरी ने करते हुए जागरूकता कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ किरण दुबे, डॉ पी एल जैन, डॉ रेखा जैन,डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव ने अपने विचार प्रकट किए एवं कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ मालती नायक, डॉ अवधेश जैन, दीपक सैनी, श्रीमती नयनतारा,डॉ असलम खान, कु भारती चौरसिया, श्रीमती जया अहिरवार, डॉ शीरींन खान, कु प्रिया थापा, डॉ राजेश पौराणिक, श्रीमती आभा अग्रवाल, उमेश दीपंकर, श्रीमती ईशा मदान की सहभागिता रही। संचालन अरुणा सेन ने किया।
फरार आरोपियों पर14 हजार का इनाम घोषित
दमोह। जिले के 03 प्रकरणों में फरार आरोपियों सहित एक अज्ञात फरार आरोपी पर एसपी डीआर तेनीवार ने 14 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उक्त आरोपियों को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । .
पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये जिले के थाना हिण्डोरिया के अपराध क्रमांक 475/ 2021 धारा 394 ताहि के तहत फरार आरोपी छोटू हजारी ऊर्फ तरूण हजारी पिता राजेन्द्र ऊर्फ रज्जू हजारी निवासी आमखेड़ा, थाना हटा के अपराध क्रमांक 346/ 2021 धारा 306ए34 ताहि 3;2द्ध5 क 3;2 5 एससीएसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी अंशुल चक्रवर्ती पिता बाबूलाल चक्रवर्ती उम्र 23 साल तथा अंकित चक्रवर्ती पिता बाबूलाल चक्रवर्ती उम्र 20 साल निवासी नायक तिगड्डा हजारी वार्ड हटा प्रत्येक पर 3.3 हजार रूपये तथा थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 392 2021 धारा 457 380 ताहि तहत अज्ञात फरार आरोपी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
वाहन चैकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस विभाग द्वारा थाना कोतवाली में 15 वाहनो को चैक कर 03 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर कुल 1000 रूपये चालान राशि जमा की गई।
जिले में पुलिस द्वारा पकडी अवैध शराब.. थाना प्रभारी गैसाबाद को सूचना मिलने पर होली तिराहा के पास इमली के पेड़ के नीचे ग्राम भैंसा में आरोपी गजेन्द्र पिता राजेन्द्र यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम भैंसा थाना गैसाबाद के पास से 23 पाव देशी प्लेन शारब सील बंद कीमती करीब 2300 रूपये की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अपण्क्र173ध् 21 धारा 34 ;1द्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी पटेरा को सूचना मिलने पर अन्नू के पास ढाबा के पास कुन्डलपुर पटेरा रोड में आरोपी श्रषभ रैकवार पिता नत्थू 22 साल निवासी कुन्डलपुर के पास से 28 पाव प्लेश शराब कीमत 2800 रूपये की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अपण्क्रण् 316 21 धारा 34 ;1द्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी मगरोन को सूचना मिलने पर ग्राम सेमरा रामनगर थाना मगरोन में आरोपी अशीष पिता भगवान दास राय निवासी ग्राम पांजी हाल ग्राम मगरोनए हरीराम पिता घूमन साहू निवासी मगरोन के पास से 122 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती करीबन 13420 रूपये एवं एक मोटर साईकिल अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप क्र 195 21 धारा 34;1द्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
0 Comments