अजब धाम फतेहपुर में हुआ संतों का मिलन
दमोह। करवा चौथ की पूर्व बेला में जिले के अजब धाम फतेहपुर में संतो के मिलन रूपी संत समागम के हजारों भक्त साक्षी बनते नजर आए। रविवार को श्री श्री 1008 देव श्री राम कौमार जी सरकार फतेहपुर अजब धाम में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जय-जय अजब श्री सरकार के दरबार में पहुंचे और दर्शन लाभ लिया इसी अवसर पर श्री सदगुरु भगवान श्री किशोर दास जी महाराज श्री धाम वृंदावन कुंज भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि अजब धाम फतेहपुर की महिमा पूरी बुंदेलखंड में विख्यात है, वही इस समय बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा उप काशी हटा नगर की गौरी शंकर धाम के प्रांगण में आयोजित हुई है बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की भव्य अगवानी अजब धाम के महंत श्री राम अनुग्रह दास जी महाराज छोटे सरकार द्वारा आत्मीय अभिनंदन कर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का शाल श्रीफल वाह पुष्पमाला से सम्मान किया गया
इसके साथ ही श्री धाम वृंदावन सदगुरुदेव भगवान किशोर दास जू महाराज के साथ संतों का मंगल मिलन अजब धाम में धाम की महिमा को प्रफुल्लित करने वाला था। इस मंगल अवसर पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने 1008 देव श्री रामकौमार जी सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही जय जय सरकार अजब श्री महाराज के दर्शन कर उनसे भी आशीर्वाद लिया, बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद देकर राम नाम का उद्घोष किया । इस मंगल अवसर पर बड़ी संख्या में संतों महंतों के साथ अजब श्री शिष्य मंडल की सदस्यों व सभी धर्म प्रेमियों की मौजूदगी रही।
0 Comments