वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की संभागीय बैठक
दमोह। सागर संभाग वैश्य सम्मेलन कार्यकारिणी की बैठक हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता पूर्व गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन ने घंटाघर पर वैश्य समाज के आदर्श पुरुष महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुरुआत कर जबलपुर रोड स्थित सभागार में की गई। कार्यक्रम संयोजक सुशील गुप्ता ने वैश्य सम्मेलन के पिछले साल हुए सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला एवं सभी 6 जिलों से आये अतिथियों का वंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने संगठन का हौसला बढ़ाने प्रेरणादायक विचार दिए, संगठन मंत्री गोविंदास असाटी ने समय के साथ संगठन के बदलाव पर बल दिया।
वैश्य सम्मेलन के संरक्षक जयंत मलैया पूर्व वित्त मंत्री मध्यप्रदेश शासन ने बताया कि अब आरक्षण में बदलाव आ रहा है सामान्य में सामान्य रहेगा, ऐसे में सभी समाजों की तरह वैश्य समाज को भी संगठन मजबूत कर एक पहचान बनाना होगी, संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने दमोह में बने वैश्य भवन में योगदान हेतु माननीय जयंत मलैया जी का धन्यवाद ज्ञापित, किया जिसका हस्तांतरण जल्दी होने वाला है जिससे वैश्य समाज के लोगो को एवं संगठन को स्थायी भवन मिलेगा।
कार्यक्रम में कपिल मलैया प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला संभाग अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती मालती असाटी, सचिन जैन युवा इकाई प्रभारी, निकेश गुप्ता प्रदेशसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ की विशेष उपस्थिति रही। जुगल अग्रवाल युवा इकाई अध्यक्ष दमोह की पूरी टीम ने संयोजन का बेहतरीन कार्य किया।
महिलाओं ने अपनी अपनी इकाइयों के माध्यम से अपनी उपस्थिति द्वारा मातृशक्ति का परिचय दिया एवं संभाग से प्रत्येक जिले से एक व्यक्ति का सम्मान किया गया। दमोह जिले से हट्टा, पथरिया, तेंदूखेड़ा, जबेरा, बटियागढ़, पटेरा से प्रभारी एवं अध्यक्ष युवा इकाई सहित ने कार्यक्रम में भाग लिया। आभार पदम इटोरिया उपाध्यक्ष दमोह इकाई ने प्रकट किया।
0 Comments